Story created by Arti Mishra

अंडों को कितनी देर तक उबालना चाहिए? 

Image Credit: Unsplash

अंडा सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें कई पोषक तत्‍व होते हैं. आमतौर पर इसे उबालकर या ऑमलेट बनाकर सेवन किया जाता है. 


Image Credit: Unsplash

अंडों को उबालते हुए सबसे बड़ी समस्‍या ये आती है कि कई बार अंडे उबालने के समय ही फट जाते हैं, ज्यादा पक जाते हैं या छिलका हटाते वक्त सफेदी भी साथ निकल जाती है.


Image Credit: Unsplash

ऐसा इसलिए होता है कि अंडे को सही समय तक उबाला नहीं गया होता. जानें अंडे को कब तक उबालना सही माना जाता है ताकि अंडे फट ना पाएं या कच्चे ना रह जाएं-


Image Credit: Unsplash

4-6 मिनट तक अंडे उबालने से उसका सफेद भाग पूरी तरह से पक जाता है, लेकिन जर्दी नरम रहती है. यह नाश्ते के लिए परफेक्ट होता है.


Image Credit: Unsplash

अगर आप अंडे का 7 से 9 मिनट तक पकाते हैं, तब जर्दी हल्की पक जाती है. इसे छीलकर सलाद या प्रोटीन नाश्ते के तौर पर खा सकते हैं.


Image Credit: Unsplash

वहीं 10-12 मिनट तक अंडे को उबालते हैं, तो जर्दी पूरी तरह से पक जाती है. यह अंडा करी, सैंडविच, लंच बॉक्स के लिए परफेक्ट होता है.


Image Credit: Unsplash

जर्दी को हरा या भूरा होने से रोकने के लिए अंडे को 12 मिनट से अधिक समय तक उबालने से बचना चाहिए. इससे पहले ही गैस बंद कर दें.


Image Credit: Unsplash

12 मिनट से ज्यादा पकाने पर जर्दी सूख जाती है और सफेद रबड़ जैसी हो सकती है. इस मामले में अंडा ओवरकुक हो जाता है.


Image Credit: Unsplash

अंडे पकने की टाइमिंग पूरी होते ही जब अंडों को निकालें तो तुरंत उन्‍हें बर्फ या ठंडे पानी में डालना चाहिए. इससे अंडा ओवरकुम नहीं होता और उसे छीलना भी आसान हो जाता है.

और देखें

चीकू खाने से मिलते हैं बेमिसाल फायदे

डार्क चॉकलेट खाने के 7 फायदे 

एक हफ्ता रोजाना दही खाने से क्या होगा?

किन लोगों को नहीं खानी चाहिए लीची

Click Here