Story created by Arti Mishra

सर्दियों में बनाएं गुड़ की खीर, जानें रेसिपी


Image Credit: Unsplash

सर्दियों ने दस्तक दे दी है. इस मौसम में गुड़ की खीर को काफी लोग पसंद करते हैं. यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है.


Image Credit: Unsplash

गुड़ की खीर बनाने के लिए चाहिए- चावल, दूध, गुड़, हरी इलायची, सूखे मेवे (काजू, बादाम, पिस्ता), चिरौंजी (चारोली), केसर और देसी घी. 


Image Credit: Unsplash

सबसे पहले चावल को लें और उन्हें 10 मिनट के लिए रख दें. अब गहरे तले वाला एक बड़ा बर्तन लें और उसमें एक चम्मच देसी घी डालकर मीडियम आंच पर रख दें.


Image Credit: Unsplash

जब घी पिघल जाए, तो फ्लेम धीमी कर दें और उसमें हरी इलायची डाल दें. दूध और आधा कप पानी डालकर इसे गर्म होने दें.


Image Credit: Unsplash

जब दूध में उबाल आने लगे तो उसमें पहले से भिगोकर रखे चावल को डाल दें और मीडियम आंच पर लगभग 20 मिनट तक पकाएं.


Image Credit: Unsplash

बड़े चमचे की मदद से खीर चलाते रहें, जिससे वह बर्तन में ना चिपके. इसमें कटे बादाम, काजू और चिरौंजी डालकर लगभग 10 मिनट तक पकने दें.


Image Credit: Unsplash

अब गुड़ लें और उसे अच्छी तरह क्रश कर दें. खीर में गुड़ डाल दें और इसे खीर में चलाते हुए मिलाते रहना है.


Image Credit: Unsplash

इसके बाद लगभग 2-3 मिनट तक तेज आंच पर खीर को पकने दें. अब गैस बंद कर दें. खीर तैयार है.


Image Credit: Unsplash

इसे सर्व करने से पहले इस पर पिस्ता गार्निश करें. आप चाहें तो काजू और बादाम के टुकड़े भी गार्निश कर सकते हैं.

और देखें

चीकू खाने से मिलते हैं बेमिसाल फायदे

डार्क चॉकलेट खाने के 7 फायदे 

एक हफ्ता रोजाना दही खाने से क्या होगा?

किन लोगों को नहीं खानी चाहिए लीची

Click Here