By: Diksha Soni
Image Credit: iStock
प्याज न केवल सेहत के लिए बेहतर है बल्कि घर की अन्य चीजों के लिए भी बेहद लाभकारी है.
Image Credit: iStock
हेल्दी बाल
प्याज में पाए जाने वाला सल्फर बालों को मजबूत और घना बनाए रखने में मदद करता है. आप बालों को मजबूत बनाने के लिए प्याज का रस अपने बालों में लगा सकते हैं.
Image Credit: iStock
घर में व्हाइट वॉश करवाने के कई दिन बाद तक पेंट की बदबू घर में रहती हैं इससे छुटकारा पाने के लिए आप रूम में प्याज के तीन-चार टुकड़े काटकर रख सकते हैं.
पेंट की बदबू करें दूर
Image Credit: iStock
सर्दियों के मौसम में गाड़ियों के शीशे पर ओस जमना आम है. इससे बचने के लिए रात को गाड़ी के शीशे पर प्याज रगड़ दें. ऐसा करने से शीशे पर ओस नहीं जमेगी.
ओस
Image Credit: iStock
रात को सोने से पहले चेहरे पर हो रहे मस्सों पर प्याज का टुकड़ा मलने के बाद उसपर प्याज का टुकड़ा चिपका कर सोने से इस समस्या से निजात पाया जा सकता है.
मस्से
Image Credit: iStock
जले खाने की बदबू से छुटकारा पाने के लिए प्याज को स्लाइस में काट कर स्टोव के चारों ओर रख दें. थोड़ी देर में ये बदबू गायब हो जाएगी.
जले खाने की बदबू
Image Credit: iStock
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
नोट
Image Credit: iStock