Story created by Arti Mishra
आटे में लग जाए घुन तो क्या करें?
Image Credit: Unsplash
बरसात में, लंबे समय तक आटा स्टोर करके रखने से, नमी के कारण आटे में घुन लग जाता है. ये काले रंग का छोटा कीड़ा होता है.
Image Credit: Unsplash
घुन लगने के बाद आटे का सेवन करना है तो पहले उसे अच्छी तरह से साफ किया जाता है. जानें अगर आटे में घुन लग गया हो तो क्या करना चाहिए-
Image Credit: Unsplash
आटे से घुन को हटाने के लिए नीम के पत्तों का इस्तेमाल किया जा सकता है. नीम की सूखी पत्तियों को आटे के डिब्बे में डाल दें. इससे घुन भाग जाते हैं.
Image Credit: Unsplash
क्योंकि नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जिससे कीड़े भाग जाते हैं. साथ ही इसकी गंध घुन का दम घोटने का काम करती है.
Image Credit: Unsplash
आटे में से घुन हटाने के लिए लौंग का इस्तेमाल बहुत प्रभावी माना गया है. इसके लिए आटे के डिब्बे में लौंग डालकर रख देनी चाहिए.
Image Credit: Unsplash
लौंग को रखने पर इसके गुण कीड़ों को भगा देते हैं. इसे एक पोटली में बांध कर रखना चाहिए, ताकि इसकी गंध आटे में ना जाए.
Image Credit: Unsplash
आटे में हींग को डालने पर भी घुन से छुटकारा पाया जा सकता है. इसे भी एक छोटी सी पोटली में बांधकर आटे में डाल देना चाहिए, जिससे आटे के स्वाद पर असर ना पड़े.
Image Credit: Unsplash
घुन से छुटकारा पाने के लिए तेजपत्ते का प्रयोग भी किया जाता है. इसके लिए 3-4 तेजपत्ता लें. इन्हें आटे में डालकर रख देना चाहिए.
Image Credit: Unsplash
आटे को स्टोर करने के लिए एयर टाइट कंटेनर का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे घुन आटे में आ ही ना सकें. आटा निकालने के बाद भी कंटेनर ठीक से बंद करें.
और देखें
चीकू खाने से मिलते हैं बेमिसाल फायदे
डार्क चॉकलेट खाने के 7 फायदे
एक हफ्ता रोजाना दही खाने से क्या होगा?
किन लोगों को नहीं खानी चाहिए लीची
Click Here