Story created by Arti Mishra
ब्रेड से बनाएं ये 9 टेस्टी डिशेज
Image Credit: Unsplash
ब्रेड चाट- सेंकी ब्रेड के टुकड़े करें. इसमें उबला आलू, कटी प्याज, टमाटर डालें. हरी चटनी और इमली की मीठी चटनी डालें. ऊपर से चाट मसाला, भुना जीरा पाउडर, लाल मिर्च और नमक डालें
Image Credit: Unsplash
ब्रेड उत्तपम बनाने के लिए मैश की हुई ब्रेड को सूजी, दही के साथ मिक्स करें. फिर इसमें प्याज और सूखे मसाले मिलाए. तवे पर हल्का घी लगाकर सेंक लें.
Image Credit: Unsplash
ब्रेड रोल के लिए उबले आलू, मटर, गाजर को गरम मसाला, हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, अदरक, नमक, धनिया पत्ता डालकर मैश कर लें. इस मिश्रण को ब्रेड में डालकर फ्राई कर लें.
Image Credit: Unsplash
ब्रेड खीरा सैंडविच बनाने के लिए खीरे को कद्दूकस करके उसका एक्ट्रा पानी निकाल दें. अब घिसे खीरे में बटर मिक्स करके उसे ब्रेड पर स्प्रेड करें. यह सर्व करने को तैयार है.
Image Credit: Unsplash
ब्रेड पोहा बनाना आसान है. इसके लिए गर्म कड़ाही में तेल डालकर उसमें जीरा, प्याज और टमाटर को भूनें. अब इस मसाले में मैश ब्रेड डालकर भून लें.
Image Credit: Unsplash
ब्रेड मंचूरियन- ब्रेड को मैश करें. मैदा, पानी, कॉर्न फ्लोर मिक्स करें. बॉल्स बनाकर फ्राई करें. तेल में लहसुन, हरी मिर्च, प्याज डालकर भूनें और टमाटर, सोया, चिली सॉस, नमक डालें.
Image Credit: Unsplash
ब्रेड पिज्जा के लिए ब्रेड पर सॉस और हरी चटनी के साथ मनपसंद सब्जियों और चीज की टॉपिंग करें और 2 मिनट के लिए माइक्रोवेव करें. इन्हें चिली फ्लेक्स और हर्ब से गॉर्निश करें.
ब्रेड पकौड़ा बनाना काफी आसान है. उबले आलू को आमचूर और सूखे मसालों के साथ अच्छी तरह से कढ़ाई में भून लें. इसे ब्रेड में भरकर बेसन की कोटिंग कर डीप फ्राई कर लें.
Image Credit: Unsplash
ब्रेड टोस्ट के लिए ब्राउन ब्रेड को टोस्टर में डालकर हल्का ब्राउन कर लें. या तवे पर ड्राई रोस्ट करके अच्छे से बटर लगाएं और इसे सर्व करें.
और देखें
चीकू खाने से मिलते हैं बेमिसाल फायदे
डार्क चॉकलेट खाने के 7 फायदे
एक हफ्ता रोजाना दही खाने से क्या होगा?
किन लोगों को नहीं खानी चाहिए लीची
Click Here