Story created by Arti Mishra

7 अलग तरह के पकौड़े, बारिश में ट्राई करें

Image Credit: Unsplash

बरसात ऐसा मौसम है, जिनका आनंद बिना पकौड़ों के अधूरा है. बरसात के मौसम में कुछ अलग तरह के पकौड़े ट्राई कर सकते हैं. 


Image Credit: Unsplash

जानें ऐसे 7 तरह के पकौड़े, जिन्‍हें इस मौसम में बना सकते हैं. यकीन मानिए इनका स्‍वाद इतना बेहतरीन होता है कि लोग ऊंगलियां चाटते रह जाएंगे.


Image Credit: Unsplash

1- अरबी के पत्तों के पकौड़े बनाएं. इसे बनाने के लिए बेसन को नमक, मिर्च, मसाले के साथ गूंथकर अरबी के पत्तों में लपेटा जाता है और इन्हें तला जाता है.


Image Credit: Unsplash

2- फूलगोभी के पकौड़े बहुत स्‍वादिष्‍ट होते हैं. इन्‍हें स्‍वाद के अनुसार छोटे या बड़े साइज में बनाया जा सकता है. इन्‍हें धीमी आंच पर तला जाता है.


Image Credit: Unsplash

3- प्‍याज के पकौड़े हर किसी को पसंद आते हैं. प्‍याज को लंबा काटकर या गोल काटकर, या छोटे टुकड़ों में काटकर इसे तैयार किया जा सकता है.


Image Credit: Unsplash

4- मूंग दाल के पकौड़े के लिए दाल को पीसकर उसमें नमक-मिर्च और मसाला मिलाया जाता है और फिर पकौड़े तैयार किए जाते हैं. 


Image Credit: Unsplash

5- पालक के पकौड़े स्‍वादिष्‍ट तो होते ही हैंं, साथ ही ये पोषक तत्‍वों से भरपूर होते हैं. इनका स्‍वाद सभी को खूब पसंद आता है.


Image Credit: Unsplash

6- पनीर के पकौड़े बच्‍चे पसंद करते हैं. इन पकौड़ों के लिए पनीर को थोड़े मोटे स्‍लाइस में काटकर बेसन में लपेटकर तला जाता है.


Image Credit: Unsplash

7- इस मौसम में बाजार में लंबी हरी मिर्च आती है. जो ज्‍यादा तीखी नहीं होती. इस मिर्च के पकौड़े बेहद स्‍वादिष्‍ट बनते हैं.

और देखें

चीकू खाने से मिलते हैं बेमिसाल फायदे

डार्क चॉकलेट खाने के 7 फायदे 

एक हफ्ता रोजाना दही खाने से क्या होगा?

किन लोगों को नहीं खानी चाहिए लीची

Click Here