Story created by Arti Mishra
 नकली लहसुन की पहचान करने के 5 तरीके 
             Image Credit: Unsplash
  कई बार ऐसी खबरें आती हैं कि बाजार में नकली लहसुन बिक रहा है. यह सिंथेटिक होता है और केमिकल्स से बना होता है.
             
 Image Credit: Unsplash
  जानें ऐसे 5 तरीके, जिनसे आप नकली लहसुन की पहचान कर सकते हैं और खुद को व परिवार को गंभीर बीमारियां होने से रोक सकते हैं.
             
 Image Credit: Unsplash
  देसी लहसुन यानी असली लहसुन सामान्य आकार का होता है जबकि नकली या चाइनीज लहसुन आकार में काफी बड़ा होता है.
             
 Image Credit: Unsplash
  चाइनीज लहसुन पूरी तरह सफेद दिखेगा. चमक रहा होगा. वहीं देसी लहसुन का क्रीम कलर का होगा, थोड़ा पीलापन लिए नजर आता है.
             
 Image Credit: Unsplash
  नकली लहसुन आसानी से छिल जाएगा. जबकि असली लहसुन के छिलके उतारने में मेहनत करनी होती है. ये लहसुन से चिपके हुए होते हैं. 
             
 Image Credit: Unsplash
  असली लहसुन की कलियां छोटी और पतली होती हैं. वहीं नकली या चाइनीज लहसुन की कलियां खूब मोटी होंगी और उभरी हुई दिखाई देती हैं .
             
 Image Credit: Unsplash
  चाइनीज लहसुन आसानी से छिल तो जाएगा पर उसकी कलियां सख्त होती है. जबकि देसी लहसुन की कलियां बहुत मुलायम होती हैं. 
             और देखें
  चीकू खाने से मिलते हैं बेमिसाल फायदे
   डार्क चॉकलेट खाने के 7 फायदे 
 एक हफ्ता रोजाना दही खाने से क्या होगा?
  किन लोगों को नहीं खानी चाहिए लीची
     Click Here