By: Diksha Soni
Image Credit: Istock
इस स्थिति में खुजली करने से त्वचा लाल और पपड़ीदार बनने लगती है. सर्दियों में ये समस्या बढ़ सकती है.
Image Credit: Istock
बैक्टीरिया या वायरस से संक्रमण, ड्राई स्किन, दवाओं का दुष्प्रभाव, तनाव, बहुत कम धूप, कमजोर इम्यूनिटी.
कारण
Image Credit: Istock
खुजली, सफेद और परतदार त्वचा, त्वचा का लाल-गुलाबी होना, त्वचा का मोटा होना, जोड़ों में दर्द आदि.
लक्षण
Image Credit: iStock
नीम के तेल की कुछ बूंदें उंगलियों या रुई पर डालकर प्रभावित जगह पर लगाएं. ऐसा दिन में दो बार कर सकते हैं.
घरेलू उपाय
Image Credit: iStock
एलोवेरा जेल को प्रभावित त्वचा पर लगाकर 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में ठंडे पानी से त्वचा साफ कर लें.
एलोवेरा
Image Credit: Istock
टी ट्री ऑयल में जैतून का तेल मिला लें. अब तेल को प्रभावित त्वचा पर लगाएं. दिन में दो से तीन बार लगाएं.
टी ट्री तेल
Image Credit: Istock
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
नोट
Image Credit: iStock