By: Diksha Soni
Image Credit: iStock
घटते प्लेटलेट्स को बढ़ाने का राज आपके किचन में ही छुपा है. कुछ घरेलू उपाय आपके प्लेटलेट्स को बढ़ाने में सक्षम हैं.
Video Credit: Getty
ये कोशिकाओं के छोटे-छोटे टुकड़े होते हैं. ये आपके बोन मैरो यानी हड्डियों में मौजूद स्पंज जैसे टिश्यू में बनते हैं.
प्लेटलेट्स क्या है?
Video Credit: Getty
प्लेटलेट काउंट न बढ़ने तक आप रोजाना अनार के जूस का सेवन कर सकते हैं. इसे अपनी डेली डाइट में शामिल करें.
अनार
Image Credit: Istock
आधा गिलास ताजा रस निकाल लें. स्वाद के लिए इसमें एक चम्मच शहद मिला सकते हैं. स्मूदी या सूप भी बना सकते हैं.
कद्दू
Image Credit: Istock
फिश ऑयल के लिए कैप्सूल आते हैं. शरीर में पर्याप्त प्लेटलेट काउंट न बनने तक रोजाना उनका सेवन करें.
फिश ऑयल
Image Credit: Istock
आप प्लेटलेट काउंट को जल्दी बढ़ाने के लिए पपीते के पत्तों से निकले अर्क और फल दोनों का सेवन कर सकते हैं.
पपीता
Image Credit: Istock
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
नोट
Image Credit: iStock