By: Diksha Soni
Image Credit: iStock
किडनी खराब होने पर शरीर कौन से साइन देता है. आइए जानते हैं.
Image Credit: Istock
किडनी ठीक से काम न करने के कारण ब्लड फ्लो में टॉक्सिन्स जमा हो जाते हैं, जिससे थकान होती है.
थकान
Image Credit: Istock
लगातार खुजली और सूखी, चिड़चिड़ी त्वचा भी किडनी खराब का कारण बन सकती है.
ड्राई स्किन
Image Credit: Istock
पैरों, टखनों, हाथों और चेहरे पर सूजन किडनी फंक्शनिंग में गिरावट का संकेत देती है.
सूजन
Image Credit: Istock
यूरिन के रंग में बदलाव किडनी की समस्याओं का शुरुआती संकेत हो सकता है.
यूरिन
Image Credit: Istock
किडनी के खराब कामकाज के कारण शरीर में टॉक्सिन्स का निर्माण मतली और उल्टी का कारण बन सकता है.
उल्टी
Image Credit: Istock
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
नोट
Image Credit: iStock