Story created by Arti Mishra
ऑफिस चेयर पर बैठकर करें ये 8 योगासन
Image Credit: Unsplash
देश में ज्यादातर लोग कुर्सी पर देर तक बैठकर काम करते हैं, जो सेहत और शरीर दोनों को नुकसानदायक है. जानें ऐसे 8 योगासन, जिन्हें आप सीट पर बैठे-बैठे कर सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
कुर्सी पर सीधे बैठें और अपनी बाहों को ऊपर आकाश की ओर उठाएं. फिर अपनी रीढ़ की हड्डी को खींचकर सीधे बैठें. 5 मिनट तक गहरी सांस लें.
Image Credit: Unsplash
अपने हाथों को सीधा करें. कलाई को धीरे-धीरे गोल घुमाएं. इसे क्लॉक वाइज और एंडी क्लॉक वाइज डायरेक्शन में 10 से 15 मिनट घुमाएं.
Image Credit: Unsplash
कुर्सी पर बिल्कुल सीधा बैठें. आंखें बंद कर लें. गर्दन को पहले क्लॉकवाइस और फिर एंटी-क्लॉकवाइस घुमाएं. ये 10-10 बार करें.
Image Credit: Unsplash
सीधे बैठें और अपनी रीढ़ की हड्डी सीधी रखें. कंधों को ऊपर उठाएं, फिर पीछे की ओर घुमाएं, और फिर एंटी क्लाॅक वाइज पूरा रोटेट करें. इसे करीब 5 से 10 बार दोहराएं.
Image Credit: Unsplash
सीधे बैठें और रीढ़ की हड्डी सीधी रखें. सीधे हाथ को पीठ की ओर मोड़ें और उल्टे हाथ को पीछे की ओर से ले लाकर सीधे हाथ को पकड़ने का प्रयास करें .
Image Credit: Unsplash
सीधे बैठें और अपनी रीढ़ की हड्डी सीधी रखें. दाईं भुजा को ऊपर उठाएं और बाईं ओर झुकें. कुछ देर इस पोजिशन में रहें और फिर धीरे-धीरे अपनी नॉर्मल पोजिशन में लौटें.
Image Credit: Unsplash
सीधे बैठें और अपनी रीढ़ की हड्डी सीधी रखें. बाईं भुजा को ऊपर उठाएं और दाईं ओर झुकें. कुछ देर इस पोजिशन में रहें और फिर धीरे-धीरे नॉर्मल पोजिशन में लौटें.
Image Credit: Unsplash
दाहिने पैर को आगे की ओर फैलाएं, जैसे कि आप फर्श को छूने की कोशिश कर रहे हों. नॉर्मल पोजिशन में आने के बाद अब आप बाएं पैर को आगे की ओर फैलाएं.
और देखें
चीकू खाने से मिलते हैं बेमिसाल फायदे
डार्क चॉकलेट खाने के 7 फायदे
एक हफ्ता रोजाना दही खाने से क्या होगा?
किन लोगों को नहीं खानी चाहिए लीची
Click Here