46 साल की हो गई हैं दुनिया की पहली टेस्ट-ट्यूब बेबी
Story created by Renu Chouhan
25/07/2024 टेस्ट-ट्यूब बेबी यानी ऐसा बच्चा जो सबकी तरह मां की कोख में नहीं बल्कि ट्यूब में जन्म लेता है.
Image Credit: Unsplash
यानी ये बच्चे मां की कोख से पहले एक ट्यूब में तैयार किए जाते हैं, दुनिया का पहला सक्सेसफुल आईवीएक केस साल 1978 में हुआ.
Image Credit: Unsplash
और इस बच्चे का नाम है लुईस ब्राउन, जी हां, अब लुईस 46 साल की हो गई हैं.
Image Credit: Instagram/louisejoybrown
25 जुलाई, 1978 में लुईस का जन्म सी-सेक्शन के जरिए हुआ, उस दौरान वो 2.5 किलोग्राम की एक हेल्दी बेबी थीं.
Image Credit: Unsplash
लुईस का जन्म इंग्लैंड, मेनचैस्टर के ओल्डहैम एंड डिस्ट्रिक जनरल अस्पताल में हुआ.
Image Credit: Instagram/louisejoybrown
दरअसल लुईस की मां लेजली इंफर्टिलिटी से जूझ रही थीं, उनकी फेलोपियन ट्यूब ब्लॉक थी. इसीलिए नवंबर 1977 को उन्होंने IVF कराया.
Image Credit: Instagram/louisejoybrown
इस IVF प्रक्रिया में मेच्योर एग उनके शरीर से लिया गया, इसमें उनके पति का स्पर्म और लेबॉरेटरी से कुछ केमिकल्स को मिलाकर लुईस को तैयार कर, उनके यूट्रस यानी गर्भाशय में डाला गया.
Image Credit: Instagram/louisejoybrown
इसके बाद लुईस का जन्म हुआ तो पूरे दुनिया में उनकी चर्चा हुई, इससे उन कपल्स को उम्मीद जागी जो माता-पिता नहीं बन पा रहे थे.
Image Credit: Instagram/louisejoybrown
वहीं, लुईस की छोटी बहन नतालिया का जन्म भी IVF के जरिेए ही हुआ. इतना ही नहीं नतालिया 1999 में वो पहली IVF बेबी बनीं, जिन्होंने अपना बच्चा नैचुरली जन्मा.
Image Credit: Instagram/louisejoybrown
इससे पहले IVF प्रक्रिया से जन्मे बच्चे नैचुलरी कंसीव नहीं कर पाते थे. वहीं, साल 2006 में लुईस ब्राउन भी नैचुरली प्रेगनेंट हुई और उन्हें बेटे का जन्म हुआ.
Image Credit: Instagram/louisejoybrown
और ये कमाल करने वाले
फिजियोलॉजिस्ट रॉबर्ट जी, एडवर्ड को साल 2010 में नोबल प्राइज़ से सम्मानित भी किया गया.
Image Credit: Instagram/louisejoybrown
और देखें
चाणक्य नीति : जो व्यक्ति ये 3 चीज़े बचाएगा, वही बुद्धिमान कहलाएगा
चाणक्य ने बताया असली दोस्त वही जो आपके इस वक्त में दे साथ
चाणक्य नीति के मुताबिक ये लोग होते हैं आपके सच्चे 'शुभ चिंतक'
चाणक्य के मुताबिक ये है 'जहरीले' दोस्तों की पहचान, इनसे रिश्ता कभी न रखें
Click Here