चाणक्य ने बताया असली दोस्त वही जो आपके इस वक्त में दे साथ
Story created by Renu Chouhan
19/07/2024
चाणक्य नीति में लिखी गई सभी बातें आज भी हमारे जीवन में बहुत मायने रखती हैं.
Image Credit: Openart
इसीलिए आज आपको इस किताब में लिखी गई एक और जरूरी बात के बारे में बता रहे हैं.
Image Credit: Openart
चाणक्य की ये बात आपके दोस्त के बारे में है.
Image Credit: Openart
चाणक्य नीति में एक श्लोक है 'जानीयात् प्रेषणे भृत्यान् बान्धवान् व्यसनागमे । मित्रं चापत्तिकाले तु भार्यां च विभवक्षये ।।'.
Image Credit: Openart
इसके मुताबिक काम लेने पर नौकर-चाकरों, दुख आने पर रिश्तेदारों और धनहानि होने पर पत्नी की असली पहचान होती है.
Image Credit: Openart
यानी जिंदगी की इन तीन सिचुएशन में अगर ये नौकर, रिश्तेदार और पत्नी आपके साथ हैं तो ये साथ जीवन भर चलेगा.
Image Credit: Unsplash
इसी श्लोक में दोस्त के बारे में भी एक बात कही गई है यानी कष्ट या दिक्कत होने पर आपके दोस्त की असली पहचान हो जाती है.
Image Credit: Unsplash
मतलब अगर आपका दोस्त आपके बुरे और तकलीफ के दिनों में भी आपके साथ है, तो ही वो आपका असली दोस्त है.
Image Credit: Unsplash
चाणक्य नीति के इस पूरे श्लोक का अर्थ यही है कि जो भी आपकी मुसीबत के दिनों में साथ है वही आपका अपना है.
Image Credit: Openart
और देखें
चाणक्य नीति : जो व्यक्ति ये 3 चीज़े बचाएगा, वही बुद्धिमान कहलाएगा
भगवान जगन्नाथ 14 दिनों के लिए क्यों हो जाते हैं बीमार?
राम मंदिर और जगन्नाथ की नई तिजोरी, दोनों के लिए आखिर क्यों चुनी गई ये लकड़ी?
जगन्नाथ मंदिर के ऊपर क्यों नहीं उड़ते पक्षी और विमान?
Click Here