YouTube वीडियो क्यों नहीं हो पाती Viral, जानिए 5 बड़ी वजहें

Story created by Renu Chouhan

19/12/2024

हाल ही में कुकिंग चैनल चलाने वाली व्लॉगर नलिनी उनागर ने अपना यूट्यूब चैनल बंद कर दिया और अपनी 250 से ज्यादा वीडियोज़ डिलीट कर दी.

Image Credit: Insta/naliniskitchenrecipe

नलिनी ने अपने इस यूट्यूब चैनल को चलाने के लिए 8 लाख रुपये तक खर्च कर दिए थे, उनके 13 हज़ार के करीब फॉलोवर्स भी थे. अब नलिनी ने अपना पूरा वीडियो सेटअप सेल के लिए ऑनलाइन डाल दिया है.

Image Credit: Unsplash

अगर आपका भी खुद का यूट्यूब चैनल है तो आप समझ सकते हैं कि इसे  सक्सेसफुल बनाना आसान नहीं, और ऐसा क्यों नहीं हो पाता...इसकी एक नहीं बल्कि 5 वजहें आपको यहां बता रहे हैं.

Image Credit: Unsplash

1. कंसिस्टेंट रहें - यानी अपने चैनल पर लगातार वीडियोज़ पोस्ट करें. एक टाइम तय करें और उसी समय पोस्ट करें. इससे आपके रिडर्स बढ़ते हैं और भरोसा बना रहता है.

Image Credit: Unsplash

2. ट्रेंड न छोड़ें - आने वाले इवेंट, ट्रेंड्स आदि को लेकर अपडेट रहें. इसी के मुताबिक अपना कॉन्टेंट पहले से प्लान करके रखें.

Image Credit: Unsplash

3. व्यूयर्स से जुड़ें - आपके चैनल पर आने वाले हर कमेंट का रिप्लाई करें. और अपने व्यूयर्स से फीडबैक जरूर मांगे. इससे कॉन्टेंट की क्वालिटी बढ़ती है.

Image Credit: Unsplash

4. वैल्यू पर फोकस करें - हर दिन वीडियोज़ में कुछ भी पोस्ट करने के बजाय वैल्यू से भरा, अच्छा कॉन्टेंट डालें. इससे भी लॉयल व्यूयर्स बढ़ते हैं.

Image Credit: Unsplash

5. मॉनिटर करें - सारी मेहनत के बाद आप अपनी वीडियोज़ को मॉनिटर करना ना भूलें. और उसी के मुताबिक कॉन्टेंट स्ट्रैटेजी बनाएं.

Image Credit: Unsplash

और देखें

हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन-सा है?

दाल से बनने वाली 8 प्रोटीन से भरपूर डिशेज

दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी, एक डंक रोक सकती है दिल की धड़कनें

'वो कौन-सी चीज़ जो जीवन में कभी दोबारा नहीं मिल सकती'

Click Here