जयललिता हमेशा हरी साड़ी ही क्यों पहनती थीं?

Story created by Renu Chouhan

24/2/2025

दक्षिण भारतीय पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) की नेता जयललिता लंबे समय तक तमिलनाडु की सीएम रहीं.

Image Credit: X/sudhakar4258

उनके नाम तमिलनाडु की पहली निर्वाचित मुख्यमंत्री और राज्य की सबसे छोटी मुख्यमंत्री होने का रिकॉर्ड है.

Image Credit: X/MehalaChandru

सीएम बनने की शपथ लेना हो या फिर पार्टी के लिए प्रचार करना, जयललिता हमेशा ही हरे रंग की साड़ी में देखी जाती थीं.

Image Credit: X/HariharanRatnam

यहां तक कि उनके निधन के दौरान भी वो हरी साड़ी में ही लिपटी हुई थीं.

Image Credit: IANS

कभी आपने सोचा है आखिर क्यों? क्यों साउथ एक्ट्रेस और पूर्व सीएम हमेशा हरी साड़ी में रहीं?

Image Credit: Unsplash

वो इसीलिए, क्योंकि हरा रंग जे.जयललिता का लकी और फेवरेट कलर था.

Image Credit: X/NFAIOfficial

वो न सिर्फ हरी रंग की साड़ी पहनती थीं, बल्कि जहां भी वो जाती थीं उनके स्वागत के हरा रंग जरूर शामिल किया जाता था.

Image Credit: IANS

इतना ही नहीं, उनकी पार्टी की कई महिला कार्यकर्ता भी उन्हीं की ही तरह हरे रंग की साड़ी पहनती थीं.

Image Credit: Renu Chouhan

आप जानकर हैरान होंगे कि जयललिता ने मुख्यमंत्री की शपथ के दौरान दस्तावेज़ों पर साइन भी हरे रंग के पेन से ही किया था.

Image Credit: IANS

वो हरे रंग को अपने लिए बहुत लकी माना करती थीं. इसी वजह से उनकी अंतिम यात्रा के दौरान भी जयललिता हरे रंग की साड़ी में ही थीं.

Image Credit: IANS

और देखें

हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन-सा है?

दाल से बनने वाली 8 प्रोटीन से भरपूर डिशेज

दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी, एक डंक रोक सकती है दिल की धड़कनें

'वो कौन-सी चीज़ जो जीवन में कभी दोबारा नहीं मिल सकती'

Click Here