पक्षियों के दांत क्यों नहीं होते?

Story created by Renu Chouhan

25/06/2024

इंसान और जानवर, सभी के मुंह में दांत जरूर होते हैं, क्योंकि इन्हें खाना चबाने के लिए दांतों की जरूरत होती है.

Image Credit: Unsplash

लेकिन कभी आपने सोचा है कि पक्षियों के दांत क्यों नहीं होते हैं? अगर नहीं, तो चलिए हम बताते हैं.

Image Credit: Unsplash

दरअसल, किसी भी पक्षी में दांत आने की प्रक्रिया अंडों के अंदर ही होती है. इस प्रक्रिया को इन्क्यूबेशन टाइम कहते हैं.

Image Credit: Unsplash

डायनासौर की कुछ उड़ने वाली प्रजाति के दांत हुआ करते थे, लेकिन वो सभी अपने अंडों में लंबे समय तक के लिए रहा करते थे.

Image Credit: Unsplash

डायनासौर की कई प्रजातियों को अंडों से निकलने में 3 से 6 महीने का समय लगता था, इसीलिए अंडों से ही उनके दांत हुआ करते थे.

Image Credit: Unsplash

आजकल के सभी पक्षी अंडों से बहुत जल्दी बाहर निकल आते हैं, इसीलिए उनके दांत नहीं होते.

Image Credit: Unsplash

इक्सियॉर्निक (Ichthyornis) आखिरी ऐसा पक्षी था, जिसके दांत थे. जो अब मौजूद नहीं है.

Image Credit: Unsplash

इसके अलावा एक वजह यह भी है कि दांत न होना पक्षियों को हल्का बनाते हैं, इससे उनके उड़ने में आसानी होती है.

Image Credit: Unsplash

और देखें

21 जून को सबसे बड़ा दिन क्यों होता है?

दुनिया के 10 सबसे महंगे शहर, अमीर भी गरीब हैं यहां

21वीं सदी का सबसे लंबा सूर्यग्रहण

6 आदतें बचा सकती हैं ढेर सारा पानी

Click Here