21वीं सदी का सबसे लंबा सूर्यग्रहण
Story created by Renu Chouhan
22/06/2024 साल 2024 का दूसरा और आखिरी सूर्यग्रहण 2 अक्तूबर 2024 को होने वाला है. ये ग्रहण 6 घंटे 5 मिनट तक रहेगा.
Image Credit: Lexica
भारतीय समय के अनुसार ये सूर्यग्रहण दोपहर 3:42 से शुरु होकर रात 9:47 तक चलने वाला है.
Image Credit: Lexica
हालांकि, ये सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, इसीलिए इसका असर यहां नहीं होगा.
Image Credit: Lexica
लेकिन आपको बता दें कि साल 2009 में 21वीं सदी का सबसे लंबा सूर्यग्रहण दिखा था.
Image Credit: Lexica
ये सबसे लंबा सूर्यग्रहण 22 जुलाई 2009 को देखा गया था, जो कि 6 मिनट 38 सेंकड तक पड़ा था.
Image Credit: Lexica
ये सूर्यग्रहण पूर्वी चीन, पाकिस्तान, जापान, भारत, नेपाल और बांग्लादेश आदि देशों में देखा गया था.
Image Credit: Lexica
2009 के बाद 2027 में साल का सबसे लंबा सूर्यग्रहण पड़ेगा, जिसकी अवधि 6 मिनट 22 सेंकड तक रहेगी.
Image Credit: Lexica
इसके अलावा 21वीं सदी का सबसे छोटा सूर्यग्रहण 2068 में पड़ेगा, जो कि सिर्फ न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में ही दिखेगा.
Image Credit: Lexica
और देखें
21 जून को सबसे बड़ा दिन क्यों होता है?
दुनिया के 10 सबसे महंगे शहर, अमीर भी गरीब हैं यहां
WHO ने जारी किए लू से बचने के 8 उपाय
6 आदतें बचा सकती हैं ढेर सारा पानी
Click Here