दुनिया के 10 सबसे महंगे शहर, अमीर भी गरीब हैं यहां

दुनिया के 10 सबसे महंगे शहर, अमीर भी गरीब हैं यहां

Image credit: Unsplash Byline: Renu Chouhan

हाल ही में कॉस्ट ऑफ लिविंग की मर्सर सर्वे 2024 ने सबसे महंगे इन शहरों की लिस्ट जारी की है.

सर्वे

Image credit: Unsplash

दुनिया में सबसे महंगा शहर हांग कांग है. यहां रहने का खर्च सबसे ज्यादा होता है.


हांग कांग

Image credit: Unsplash

दूसरे नंबर पर सबसे महंगा शहर सिंगापुर बना हुआ है. यहां ट्रांसपोर्ट, कपड़े, खाने-पीने का सामान बहुत ही महंगा होता है.

सिंगापुर

Image credit: Unsplash

इसके बाद तीसरे नंबर पर सबसे महंगा शहर है ज्यूरिख (Zurich), स्विट्जरलैंड है. 

ज्यूरिख

Image credit: Unsplash

चौथे नंबर पर सबसे महंगे शहर की लिस्ट में शामिल है जिनेवा (Geneva). ये भी स्विट्जरलैंड का ही एक शहर है.

जिनेवा

Image credit: Unsplash

पांचवें पायदान पर भी स्विट्ज़रलैंड देश का ही एक और शहर बेसल (Basel) है. 

बेसल

Image credit: Unsplash

छठे नंबर पर भी स्विट्ज़रलैंड का ही एक शहर बर्न (Bern) है, यहां भी रहने का किराया से लेकर खाने तक सबकुछ महंगा है.

बर्न

Image credit: Unsplash

इसके बाद 7वें पोज़ीशन पर यूनाइटेड स्टेट्स की न्यूयॉर्क सिटी, सबसे महंगा शहर है.

न्यूयॉर्क

Image credit: Unsplash

8वें स्थान पर यूनाइटेड किंगडम यानी UK का लंदन सबसे महंगा शहर है.

लंदन

Image credit: Unsplash

इसके बाद 9वें स्थान पर नसाऊ, बहामाज़ (Nassau, Bahamas) सबसे महंगे शहरों में शामिल है. 

नसाऊ

Image credit: Unsplash

सबसे महंगे शहरों में 10वें स्थान पर US का ही एक और शहर यानी लॉस एंजेलिस बना हुआ है. 

लॉस एंजेलिस

Image credit: Unsplash

और देखें

भारत का वो खूबसूरत राज्य, जिसकी नहीं है राजधानी

7 जगहें जहां जून की गर्मी में भी लगती है ठंड

Goa कब जाएं, क्या देखें और कैसे करें फुल एन्जॉय, जानिए यहां

ये है भारत का सबसे महंगा शहर

क्लिक करें