21 जून को सबसे बड़ा दिन क्यों होता है?

Story created by Renu Chouhan

21/06/2024

हर साल 21 जून के दिन सबसे बड़ा दिन होता है और सबसे छोटी रात, चलिए जानते हैं आखिर ऐसा होता क्यों है?

Image Credit: Lexica

इस घटना को खगोलीय भाषा में सॉलस्टिस कहते हैं, जिसका आम भाषा में मतलब है 'सूरज का रुकना'.

Image Credit: Lexica

लेकिन उससे पहले ग्रीष्म संक्रांति को समझिए जो हर साल 20 से 22 जून के बीच में पड़ती है.

Image Credit: Lexica

21 जून से ही सूरज की किरणें पृथ्वी पर सीधी पर पड़ती है, जिससे मौसम गर्म हो जाता है. इसीलिए इसे ग्रीष्म संक्रांति कहते हैं.

Image Credit: Lexica

दरअसल, पृथ्वी के बीचोंबीच से एक काल्पनिक रेखा इसे दो भागों में डिवाइड करती है. इसके ऊपरी हिस्से को नॉर्थ हेमिस्फीयर और निचले हिस्से को साउथ हेमिस्फीयर कहते हैं.

Image Credit: Lexica

भारत नॉर्थ हेमिस्फीयर में आता है, और जून संक्राति के दिन ही नॉर्थ हेमिस्फीयर सूर्य की ओर ज्यादा झुकता है. 

Image Credit: Lexica

इसी वजह से नॉर्थ हेमिस्फीयर पर सूरज की रोशनी ज्यादा देर तक पड़ती है, इसी वजह से दिन लंबा हो जाता है और रात छोटी.

Image Credit: Lexica

21 जून के बाद करीब 21 सितंबर तक दिन और रात दोनों फिर से बराबर हो जाते हैं. इस दिन के बाद से रातें लंबी होने लग जाती है.

Image Credit: Lexica

क्योंकि 21 सिंतबर के बाद सूरज नॉर्थ से साउथ हेमिस्फीयर की ओर चला जाता है. इसीलिए सर्दियों में धूप कम समय के लिए आती है.

Image Credit: Unsplash

और देखें

मॉनसून में भारत की इन 8 जगहों पर न जाएं तो बेहतर

दुनिया के 10 सबसे महंगे शहर, अमीर भी गरीब हैं यहां

WHO ने जारी किए लू से बचने के 8 उपाय 

6 आदतें बचा सकती हैं ढेर सारा पानी

Click Here