6 आदतें बचा सकती हैं ढेर सारा पानी

Story created by Renu Chouhan

18/06/2024

हमारी ये 6 आदतें ढेर सारा पानी हर रोज़ बचा सकती हैं, इसीलिए जितना हो सके पानी बचाएं. क्योंकि जल है तो कल है.

Image Credit: Lexica

ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन की वजह से बहुत पानी बर्बाद होता है, इसीलिए इसे आप फुल लोड पर ही यूज़ करें, इससे पानी बचेगा.

Image Credit: Lexica

सब्जियों या दाल-चावल धोते समय समय हम पानी को फेंक देते हैं या स्टोर नहीं करते. इस पानी को पौधों में डाला जा सकता है या फिर बाथरूम धोया जा सकता है.

Image Credit: Unsplash

स्प्लिट AC से निकलने वाले पानी से घर में पोछा या धोया जा सकता है, इस पानी को फ्लश के लिए काम में लाया जा सकता है. इस पानी को कूलर में भी डाल सकते हैं.

Image Credit: Lexica

गर्मियों के मौसम में बच्चों को टब में नहलाना घरों में आम बात है, इस टब के बचे पानी को घर के कामों या कपड़े धोने के काम में लाया जा सकता है.

Image Credit: Unsplash

RO से लगातार निकलने वाले पानी को बर्बाद होने के बजाय उसे घर के कामों यूज़ किया जा सकता है या गाड़ी साफ की जा सकती है.

Image Credit: Lexica

अगर आपके घर में पानी ज्यादा बर्बाद हो रहा है और कोई इस्तेमाल भी नहीं, तो आप उस वेस्ट पानी को इकट्ठा कर आस-पास की जमीन को ठंडा करने के लिए यूज़ कर सकते हैं.

Image Credit: Lexica

और देखें

मॉनसून में भारत की इन 8 जगहों पर न जाएं तो बेहतर

दुनिया के 10 सबसे महंगे शहर, अमीर भी गरीब हैं यहां

WHO ने जारी किए लू से बचने के 8 उपाय 

ये है भारत का सबसे महंगा शहर

Click Here