जगन्नाथ मंदिर के ऊपर क्यों नहीं उड़ते पक्षी और विमान?
Story created by Renu Chouhan
22/06/2024 हिंदू धर्म में चार धाम यानी बद्रीनाथ, द्वारिका, रामेश्वर और पुरी को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है.
Image Credit: shreejagannatha.in
पुरी यानी जगन्नाथ पुरी, भगवान जगन्नाथ का ये मंदिर उड़ीसा से पुरी में स्थित है और इससे जुड़ी एक बात आज तक रहस्य बनी हुई है.
Image Credit: PTI
ऐसा बताया जाता है कि मंदिर के ऊपर से न तो कोई विमान उड़ सकता है और न ही कोई पक्षी.
Image Credit: shreejagannatha.in
पक्षियों को लेकर मान्यता है कि इस मंदिर की रक्षा गरुड़ पक्षी करता है, और इससे बाकि सभी पक्षी डरते हैं.
Image Credit: Lexica
इसी वजह से कोई और पक्षी इस मंदिर के आस-पास उड़ने से भी डरता है.
Image Credit: Lexica
वहीं, इस मंदिर के ऊपर विमान न उड़ने को लेकर मान्यता है कि जगन्नाथ मंदिर के ऊपर आठ धातु का एक चक्र बना हुआ है.
Image Credit: Lexica
इस नीले रंग के आठ धातु वाले चक्र की वजह से जहाजों को मंदिर के ऊपर उड़ने में रुकावटें आती हैं.
Image Credit: PTI
इसी वजह से जगन्नाथ मंदिर के ऊपर कोई भी विमान नहीं उड़ सकता है. यानी ये मंदिर नो फ्लाई जोन (No Fly Zone) के अंतर्गत आता है.
Image Credit: shreejagannatha.in
और देखें
21 जून को सबसे बड़ा दिन क्यों होता है?
भगवान जगन्नाथ 14 दिनों के लिए क्यों हो जाते हैं बीमार?
21वीं सदी का सबसे लंबा सूर्यग्रहण
6 आदतें बचा सकती हैं ढेर सारा पानी
Click Here