14 दिनों के लिए भगवान जगन्नाथ क्यों हो जाते हैं बीमार?

Story created by Renu Chouhan

22/06/2024

22 जून यानी ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा के दिन भगवान जगन्नाथ को स्नान कराया गया. 

Image Credit: PTI

इस स्नान में भगवान जगन्नाथ के साथ-साथ भाई बलभद्र और देवी सुभद्रा भी साथ होती हैं.

Image Credit: PTI

इसी दिन को देव स्नान पूर्णिमा कहते हैं, इस मौके पर भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और देवी सुभद्रा को स्नान मंडप तक लाते हैं.

Image Credit: PTI

फिर मंदिर प्रांगण में मौजूद कुंए के पानी से 108 घड़े पानी निकाल, उससे स्नान कराया जाता है. 

Image Credit: Lexica

इसी के साथ फूल, चंदन, केसर और कस्तूरी आदि सबको मिलाकर स्नान कराया जाता है.

Image Credit: Lexica

उसके बाद तीनों भगवानों को भगवान गणेश के रूप में तैयार करते हैं. इसे हाथी बेश कहा जाता है.

Image Credit: Lexica

इसके बाद तीनों भगवान 14 दिनों तक अपने भक्तों से नहीं मिलते, क्योंकि वो बीमार हो जाते हैं. 

Image Credit: PTI

मान्यता है कि ज्यादा नहाने की वजह से वो बीमार होते हैं और 14 दिनों तक उनका इलाज चलता है. 

Image Credit: PTI

15वें दिन यानी आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष के दिन मंदिर के कपाट खोले जाते हैं, इस मौके को नेत्र उत्सव कहा जाता है.

Image Credit: PTI

फिर अगले दिन यानी 16वें दिन शोभायात्रा जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू हो जाती है. 

Image Credit: NDTV

और देखें

21 जून को सबसे बड़ा दिन क्यों होता है?

दुनिया के 10 सबसे महंगे शहर, अमीर भी गरीब हैं यहां

21वीं सदी का सबसे लंबा सूर्यग्रहण

6 आदतें बचा सकती हैं ढेर सारा पानी

Click Here