समझदार व्यक्ति वही जो अपने बारे में इन 6 सवालों के दे सके जवाब
  Story created by Renu Chouhan
 07/08/2024                चाणक्य नीति में एक श्लोक है "कः कालः कानि मित्राणि को देशः कौ व्ययागमौ । कश्चाहं का च मे शक्तिरिति चिन्त्यं मुहुर्मुहुः ॥"
  Image Credit: Openart
                इस श्लोक के जरिेए चाणक्य ने बताया जो समझदार व्यक्ति होता उसे अपने बारे में ये 6 सवाल और उनके जवाब मालूम होते हैं? 
  Image Credit: Pixabay
                उन्होंने लिखा कि समझदार व्यक्ति को चाहिए कि इन बातों के संबंध में सदैव सोचता रहे जैसे कि मेरा समय कैसा है? मेरे मित्र कितने हैं? मैं जिस स्थान पर रहता हूं, वह कैसा है?...
  Image Credit: Openart
                मेरी आय और व्यव कितना है? मैं कौन हूं? मेरी शक्ति क्या है अर्थात मैं क्या करने में समर्थ हूं?
  Image Credit: Pixabay
                आसान भाषा में समझें 6 सवाल - मैं कौन हूं?, मेरा समय कैसा है?, मेरे दोस्त कितने हैं?,मैं जहां रहता हूं वो जगह कैसी है?, मैं क्या कर सकता हूं?, मेरी कमाई और खर्च कितना है?
  Image Credit: Pixabay
                अगर आपने अपने बारे में इन 6 सवालों के जवाब दे दिए तो आपसे ज्यादा समझदार व्यक्ति और कोई नहीं है.
  Image Credit: Pixabay
                क्योंकि इन सवालों के जवाबों से, अपने वर्तमान और भविष्य के बारे में सब कुछ पता चल जाता है.
  Image Credit: Pixabay
            और देखें
  चाणक्य नीति : जो व्यक्ति ये 3 चीज़े बचाएगा, वही बुद्धिमान कहलाएगा
  चाणक्य ने बताया असली दोस्त वही जो आपके इस वक्त में दे साथ 
  चाणक्य नीति के मुताबिक ये लोग होते हैं आपके सच्चे 'शुभ चिंतक'
  चाणक्य के मुताबिक ये है 'जहरीले' दोस्तों की पहचान, इनसे रिश्ता कभी न रखें
          Click Here