भ्रष्ट लोगों की नींद उड़ाने वाला ये 'वायरल' IAS अधिकारी, कभी बनना चाहता था कबाड़ीवाला!
Story created by Renu Chouhan
25/08/2024
भारत में शायद ही ऐसा कोई IAS अधिकारी हो जिसके यूट्यूब पर 43 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हों, जिनके हर एक वीडियो को लाखों में व्यूज़ मिलते हों.
Image Credit: Instagram/deepakrawatias
ये कोई फुल टाइम व्लॉगर नहीं, बल्कि अपनी ड्यूटी के साथ-साथ कैमरे में करप्ट लोगों को कैद कर दुनिया को दिखाते हैं.
Image Credit: Instagram/deepakrawatias
इसी वजह से इस IAS अधिकारी की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है.
Image Credit: Instagram/deepakrawatias
ये अधिकारी और कोई नहीं बल्कि उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के कमिश्नर पद पर तैनात IAS दीपक रावत हैं.
Image Credit: Instagram/deepakrawatias
24 सितंबर 1977 को दीपक रावत का जन्म मसूरी, उत्तराखंड में हुआ. उनकी स्कूलिंग भी इसी शहर से हुई.
Image Credit: Instagram/deepakrawatias
इसके बाद ग्रैजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से और एमफिल जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से की.
Image Credit: Instagram/deepakrawatias
फिर उन्होंने दो बार UPSC के एग्ज़ाम दिए लेकिन उन्हें अधूरी सफलता मिली तीसरे अटेंप्ट में. वो अपने तीसरे अटेंम्ट में बतौरा IRS अधिकारी के तौर पर सिलेक्ट हुए.
Image Credit: Instagram/deepakrawatias
लेकिन दीपक रावत को IAS ही बनना था, इसीलिए उन्होंने फिर एग्ज़ाम दिया और सफल हुए.
Image Credit: Instagram/deepakrawatias
फिर साल 2007 में उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में ट्रेनिंग ली और उत्तराखंड कैडर में IAS ऑफिसर बने.
Image Credit: Instagram/deepakrawatias
दीपक रावत में अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर वो सिविल सर्विसेज़ में नहीं आते तो फिर कबाड़ी वाला बनते और हर दिन अलग चीज़ों को एक्सप्लोर करते.
Image Credit: Instagram/deepakrawatias
बता दें, दो असफल अटेंप्ट के बाद साल 2007 में दीपक रावत ने ऑल इंडिया रैंक 12 हासिल की थी.
Image Credit: Instagram/deepakrawatias
उन्होंने अपनी सारी सर्विसेज़ उत्तराखंड में ही दी और फिलहाल वो कुमाऊं के कमिश्नर के पद पर तैनात हैं.
Image Credit: Instagram/deepakrawatias
बता दें, उनके दो बच्चे भी हैं और उनकी पत्नी विजेता सिंह भी दिल्ली के पटियाला हाई कोर्ट में मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात हैं.
Image Credit: Instagram/deepakrawatias
और देखें
चाणक्य नीति : जो व्यक्ति ये 3 चीज़े बचाएगा, वही बुद्धिमान कहलाएगा
चाणक्य ने बताया असली दोस्त वही जो आपके इस वक्त में दे साथ
चाणक्य नीति के मुताबिक ये लोग होते हैं आपके सच्चे 'शुभ चिंतक'
चाणक्य के मुताबिक ये है 'जहरीले' दोस्तों की पहचान, इनसे रिश्ता कभी न रखें
Click Here