क्या है आर्थिक सर्वेक्षण, जो बजट से एक दिन पहले संसद में किया जाता है पेश
Story created by Renu Chouhan
22/07/2024
22 जुलाई को संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है और अगले ही दिन 23 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा.
Image Credit: Instagram/nsitharaman
22/07/2024
बजट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 (इकोनॉमिक सर्वे) पेश करेंगी.
Image Credit: Instagram/nsitharaman
22/07/2024
लेकिन ये आर्थिक सर्वेक्षण है क्या जिसे बजट से भी पहले संसद में पेश किया जा रहा है, चलिए जानते हैं.
Image Credit: Pixabay
22/07/2024
आर्थिक सर्वेक्षण में देश की अर्थव्यवस्था कि स्थिति और वित्तीय वर्ष के आर्थिक संकेतकों के बारे में जानकारी दी जाती है.
Image Credit: financialservices.gov.in
22/07/2024
इसी के साथ चालू वर्ष के लिए कुछ आर्थिक पूर्वानुमान भी प्रस्तुत किए जाते हैं.
Image Credit: Pixabay
22/07/2024
आसान भाषा में समझें तो ये सर्वे बजट से पहले बीते वर्ष की देश की अर्थव्यवस्था कैसी रही इसके बारे में ब्यौरा है. साथ ही चालू वर्ष में आर्थिक हालत कैसी है या रहेगी, कैसे इसके बारे में सुधार हो सकता है...इसकी स्टडी है.
Image Credit: Pixabay
22/07/2024
आर्थिक सर्वेक्षण तैयार करने कि जिम्मेदारी आर्थिक मामलों के विभाग की होती है.
Image Credit: financialservices.gov.in
22/07/2024
यानी वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले मुख्य आर्थिक सलाहकार की देखरेख में आर्थिक विभाग इस सर्वे को तैयार करता है.
Image Credit: X/FinMinIndia
22/07/2024
फिर ये डॉक्यूमेंट वित्त सचिव के पास जांच के लिए जाते हैं, इसके बाद वित्त मंत्री की अंतिम स्वीकृति मिलती है.
Image Credit: https://pib.gov.in/
22/07/2024
इस साल 2024-25 के आर्थिक सर्वेक्षण के लिए आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन जिम्मेदार होंगे.
Image Credit: X/FinMinIndia
22/07/2024
और देखें
बजट कितने तरीके के होते हैं?
आम बजट से जुड़ी 10 जरूरी बातें
सरकार हर साल बजट क्यों पेश करती है?
कौन है जेम्स विल्सन, जिन्होंने भारत में शुरू किया TAX
Click Here