बजट कितने प्रकार के होते हैं?

Story created by Renu Chouhan

9/07/2024


भारत सरकार द्वारा पारित किए जाने वाले बजट को 6 तरीकों से विभाजित कर समझा जा सकता है.

Image credit: Pixabay

जैसे संतुलित बजट, असंतुलित बजट, सरप्लस बजट, डेफिसिट या घाटे वाला बजट, अंतरिम बजट और पूर्ण बजट.

Image credit: unsplash

संतुलित बजट- नाम के मुताबिक ही ये बजट होता है यानी सरकार की आमदनी और खर्च के आंकड़े अगर बराबर हो या समान हो, तो उसे संतुलित बजट कहा जाता है.

Image credit: Pixabay

इस संतुलित बजट को ही सबसे बढ़िया बजट माना जाता है, इससे यह सुनिश्चित होता है कि सरकार ने जितना कमाया, उतना ही खर्च भी किया.

Image credit: X/FinMinIndia

असंतुलित बजट- संतुलित बजट से उलट अगर खर्चे ज्यादा हो और आमदनी कम या फिर आमदनी ज्यादा हो और खर्चे कम, तो ऐसे बजट को असंतुलित बजट माना जाता है.

Image credit: Pixabay



सरप्लस बजट- इस बजट के मुताबिक सरकार की आमदनी तो ज्यादा होती है लेकिन खर्च कम,ऐसे बजट को सरप्लस बजट कहा जाता है.

Image credit: Pixabay


यानी सरकार ने लोगों से टैक्स या अन्य स्रोत से पैसे तो कमाए लेकिन खर्चे नहीं.ऐसे बजट से महंगाई नियंत्रित की जाती है.

Image credit: Pixabay



डेफिसिट या घाटे वाला बजट- इस बजट के मुताबिक सरकार की आमदनी कम लेकिन खर्चे ज्यादा, ऐसा बजट भारत जैसे विकासशील देशों के लिए बढ़िया रहते हैं. लेकिन सरकार पर कर्ज भी बढ़ता है.

Image credit: X/FinMinIndia

अब बारी है अंतरिम और पूर्ण बजट को समझने की. तो सबसे पहले समझिए अंतरिम बजट क्या होता है.

Image credit: X/FinMinIndia

संसद में हर साल आम चुनावों से पहले पेश किए जाने वाले बजट को अंतरिम बजट कहते हैं. (बजट डॉक्यूमेंट्स की तस्वीर)

Image credit: https://pib.gov.in/

ये बजट संसद में बिना किसी चर्चा या बहस के पेश कर दिया जाता है, क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार की नई योजनाओं की घोषणा नहीं होती.

Image credit: https://pib.gov.in/

हर साल 1 फरवरी को लोकसभा में पेश बजट को पूर्ण बजट कहा जाता है, इसमें सभी सदस्य मिलकर चर्चा करते हैं, फिर ये पारित होता है.

Image credit: X/FinMinIndia

इसी पूर्ण बजट में नई नीतियों और योजनाओं की घोषणा की जाती है. साथ ही इस बजट में सरकार अपने सभी आय के स्रोतों को बताती है.

Image credit: Pixabay

यानी बजट को बेहतर तरीके से समझने के लिए पूर्ण बजट पढ़ा जाना आवश्यक है.

Image credit: Pixabay

और देखें

 दुनिया के वो देश जो कुंवारों से वसूलते थे टैक्स

गाय की डकार से आत्मा तक, दुनिया के 11 अजीबो-गरीब टैक्स


बजट बनाने के लिए क्यों 7 दिन तक गुप्त कमरे में बंद रहते हैं अधिकारी?

सरकार हर साल बजट क्यों पेश करती है?

Click Here