कौन थे जेम्स विल्सन, जो भारत में लेकर आए TAX सिस्टम

Story created by Renu Chouhan

12/07/2024


महीने की सैलरी कमाने वाला हो या फिर अपनी जरूरतों का सामान खरीदने वाला शख्स, भारत में हर इंसान टैक्स भरता है.

Image credit: Pixabay

लेकिन आपने कभी सोचा है कि आखिर भारत में ये टैक्स सिस्टम शुरू किसने किया?

Image credit: unsplash

अगर नहीं तो चलिए बताते हैं आखिरकार भारत में टैक्स को लाने वाले पितामाह कौन थे.

Image credit: Pixabay

तो इन शख्स का नाम है जेम्स विल्सन, जो एक स्कॉटिश बिज़नेसमैन और अर्थशास्त्री थे.

Image credit: X/TariqResearcher

इन्होंने ही ईस्ट इंडिया कंपनी के राज में वर्ष 1860 में भारत में पहली बार टैक्स पेश किया था.

Image credit: Pixabay

जेम्स विल्सन ने ही भारत में पहली बार 24 जुलाई 1860 को टैक्स लागू किया, इसीलिए इस दिन को 'इनकम टैक्स डे' के तौर पर मनाया किया जाता है.

Image credit: Pixabay

सिर्फ इतना ही नहीं जेम्स विल्सन ब्रिटिश में आने वाले साप्ताहिक न्यूज़पेपर के भी फाउंडर रहे हैं.

Image credit: Pixabay


इस न्यूज़पेपर के साथ ही जेम्स विल्सन ने स्टैंडर्ड चार्डड बैंक की भी शुरुआत की थी. पहले ये बैंक ऑस्ट्रेलिया, चाइना और इंडिया में चार्डड बैंक के नाम से मौजूद था.

Image credit: Pixabay



आगे चलकर इस तीनों बैंकों को मिलाकर वर्ष 1969 में स्टैंडर्ड चार्डड बैंक कर दिया गया.

Image credit: Pixabay

जेम्स विल्सन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर हैट मेकर की थी, लेकिन उन्हें फाइनेंस और इकोनॉमिक्स बहुत पसंद थी.

Image credit: Pixabay

इसी वजह उन्होंने इस फील्ड अपना करियर आगे बढ़ाया और 1859 में भारत आ गए.

Image credit: Pixabay

यहां वो ब्रिटिश सरकार की फाइनेंस में मदद करने लगे, और आगे चलकर 1860 में भारत में पहला इंग्लिश मॉडल टैक्स बजट पेश किया.

Image credit: Pixabay

इसमें लाइसेंस टैक्स और तम्बाकू पर टैक्स भी शामिल था. 

Image credit: Pixabay

और देखें

 दुनिया के वो देश जो कुंवारों से वसूलते थे टैक्स

बजट कितने तरीके के होते हैं?


बजट बनाने के लिए क्यों 7 दिन तक गुप्त कमरे में बंद रहते हैं अधिकारी?

सरकार हर साल बजट क्यों पेश करती है?

Click Here