बजट से जुड़ी 10 जरूरी बातें

Story created by Renu Chouhan

10/07/2024


जल्द ही एक बार फिर भारत का सबसे महत्वपूर्ण आम बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करने वाली हैं.

Image credit: https://pib.gov.in/

भारत में बजट की शुरुआत से लेकर अभी तक, कई बदलाव हुए हैं, इसीलिए पूरा बजट समझने के लिए कुछ खास बातों का जानना जरूरी है.

Image credit: unsplash

पहला बजट- भारत का पहला बजट 7 अप्रैल, 1860 में ईस्ट इंडिया कंपनी की तरफ से स्कॉटिश अर्थशास्त्री जेम्स विल्सन ने पेश किया था.

Image credit: X/TariqResearcher

आज़ादी के बाद- लेकिन भारत को अंग्रेज़ों से आज़ादी मिलने के बाद पहला बजट 26 नवंबर, 1947 को आर.के. शनमुखम चेट्टी ने पेश किया था.

Image credit: X/NayakDeep

सबसे ज्यादा बजट- भारत के पूर्व वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री रहे मोरारजी देसाई ने इतिहास में सबसे ज्यादा बार यानी 10 बार संसद में बजट पेश किया.

Image credit: X/VPIndia

पहली महिला वित्त मंत्री- साल 2019 में भारत ही पहली महिला वित्त मंत्री बनने का खिताब निर्मला सीतारमण के पास है, जो तब से अब तक वित्त मंत्री का पद सभांले हुए हैं.

Image Credit: PTI

सबसे लंबा बजट- आम बजट की सबसे लंबी स्पीच देने का रिकॉर्ड भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पास है, उन्होंने साल 2020 में 2 घंटे 42 मिनट तक बजट स्पीच दी थी.

Image credit: https://pib.gov.in/


सबसे छोटा बजट- ये खिताब 1977 के तत्कालीन वित्त मंत्री हीरूभाई मुलजीभाई पटेल के नाम हैं, इन्होंने सिर्फ 800 शब्दों का बजट पेश किया था.

Image credit: Pixabay



रेलवे बजट- पहले रेलवे बजट अलग से रेल मंत्री पेश करते थे, लेकिन साल 2017 के बाद से इस बजट को आम बजट में मिक्स कर दिया गया.

Image credit: NDTV

भाषा- वर्ष 1955 तक यूनियन बजट सिर्फ अंग्रेज़ी भाषा में ही छपा करता था, लेकिन इसके बाद कांग्रेस सरकार ने अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी बजट की शुरूआत की.

Image credit: Pixabay

पेपरलैस बजट- कोविड-19 की वजह से पेपर के इस्तेमाल को रोका गया. वर्ष 2021-2022 से पहला पेपरलैस बजट पेश किया गया. अब डिजिटल टैबलेट से बजट पढ़ा जाता है.

Image credit: Pixabay

ब्रीफकेस- पहले वित्त मंत्री ब्रीफकेस लेकर संसद में पंहुचते थे, लेकिन पेपरलैस बजट होने के बाद से निर्मला सीतारमण लाल केस में टैबलेट लेकर संसद में जाती हैं.

Image credit: https://pib.gov.in/

और देखें

 दुनिया के वो देश जो कुंवारों से वसूलते थे टैक्स

बजट कितने तरीके के होते हैं?


बजट बनाने के लिए क्यों 7 दिन तक गुप्त कमरे में बंद रहते हैं अधिकारी?

सरकार हर साल बजट क्यों पेश करती है?

Click Here