सरकार हर साल बजट क्यों पेश करती है?

Story created by Renu Chouhan

9/07/2024


भारत सरकार हर साल बजट पेश करती है, और जल्दी ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करने वाली हैं.

Image credit: PTI

ये बजट सरकार की कमाई और खर्च का पूरा लेखा-जोखा होता है, यानी वो आने वाले समय में किस चीज़ से कमाई और कहां खर्च करेगी, ये सब बजट में दिया जाता है.

Image credit: unsplash

आसान भाषा में बजट को समझें तो बजट पूरे भारत देश की आमदनी और खर्च का प्लान होता है.

Image credit: unsplash

इसी के मुताबिक यह निर्णय लिया जाता है कि अब कहां नया कुछ बनाया जाएगा और कहां से टैक्स में बढ़ोत्तरी या कमी कर पैसे जुटाए जाएंगे.

Image credit: X/FinMinIndia

केंद्रीय सरकार जो आम बजट पेश करती है इसे यूनियन बजट, वार्षिक बजट, आम बजट या केंद्रीय बजट भी कहते हैं. 

Image credit: Pixabay



इसी वजह से सरकार टैक्स से लेकर, इलेक्ट्रॉनिक्स, सोना-चांदी जैसे मेटल, खाद्य पदार्थों, कपड़ों, घर में इस्तेमाल होने वाली आदि चीज़ों की दर में कमी और बढ़ोत्तरी को इस बजट में बताती है.

Image credit: Pixabay


यानी ये बजट आम लोगों का बजट होता है, इसीलिए इसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार रहता है. इसी के मुताबिक भविष्य में क्या खरीदना है और क्या नहीं, आम आदमी ये प्लान करता है.

Image credit: Pixabay



भारत सरकार ये पूरा आम बजट आधिकारिक वेबसाइट (www.indiabudget.gov.in) पर अंग्रेजी और हिंदी, दोनों ही भाषाओं में उपलब्ध होता है.

Image credit: X/FinMinIndia

और देखें

 दुनिया के वो देश जो कुंवारों से वसूलते थे टैक्स

गाय की डकार से आत्मा तक, दुनिया के 11 अजीबो-गरीब टैक्स


बजट बनाने के लिए क्यों 7 दिन तक गुप्त कमरे में बंद रहते हैं अधिकारी?

ये हैं दुनिया के 7 अजूबे, ताजमहल के अलावा नहीं पता होंगे नाम

Click Here