आपके इन पैसों पर सरकार नहीं वसूलती TAX

Story created by Renu Chouhan

22/07/2024

पीने का पानी हो या फिर दिन-रात एक करके कमाई गई सैलरी, सरकार हमसे हर चीज़ पर टैक्स वसूलती है.

Image Credit: Unsplash

22/07/2024

सरकार को टैक्स देने से बचने के लिए हम अपनी कमाई को कई स्कीम्स में इनवेस्ट करते हैं. लेकिन बावजूद हमें टैक्स भरना पड़ ही जाता है.

Image Credit: Instagram/nsitharaman

22/07/2024

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसी कई सारी चीज़ें हैं जिन पर सरकार टैक्स नहीं वसूलती.

Image Credit: Unsplash

22/07/2024

चलिए जानते हैं वो कौन सी कमाई या चीज़ें हैं जो सरकार के टैक्स स्लैब में नहीं आती.

Image Credit: Unsplash

22/07/2024

शादी के उपहार - जी हां, शादी में रिश्तेदारों या दोस्तों से मिलने वाले तोहफों पर सरकार टैक्स नहीं वसूलती. बस गिफ्ट की कीमत 50 हज़ार से ज्यादा की ना हो.

Image Credit: Unsplash

22/07/2024

वसीयत - आपके दादा, पापा या नाना किसी से भी मिले कैश, जेवर आदि पर सरकार टैक्स नहीं वसूलती.

Image Credit: Unsplash

22/07/2024

LIC के पैसे - आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी के क्लेम या मेच्योरिटी वाली राशि टैक्स फ्री होती है. बस कुछ ही शर्तों में सरकार 10 या 15 % टैक्स लेती है.

Image Credit: Unsplash

22/07/2024

PPF अमाउंट - इसी प्रकार PPF की मैच्योरिटी वाली रकम भी टैक्स फ्री होती है. सरकार इससे भी टैक्स नहीं लेती.

Image Credit: Unsplash

22/07/2024

PF मनी - आपके PF का समय पूरा होने पर या फिर रिटायरमेंट पर मिलने वाले PF के पैसे भी टैक्स फ्री होते हैं.

Image Credit: Unsplash

22/07/2024

ग्रैच्युटी अमाउंट - आपके ऑफिस से मिलने वाले ग्रैच्युटी अमाउंट पर भी सरकार टैक्स नहीं लेती, बस वो 20 लाख से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

Image Credit: Unsplash

22/07/2024

शेयर या म्यूचल फंड - 1 लाख तक की रकम तक ये पैसे टैक्स फ्री होते हैं, लेकिन उसके बाद सरकार कुछ प्रतिशत टैक्स लेती है.

Image Credit: Unsplash

22/07/2024

और देखें

बजट कितने तरीके के होते हैं?

आम बजट से जुड़ी 10 जरूरी बातें

सरकार हर साल बजट क्यों पेश करती है?

कौन है जेम्स विल्सन, जिन्होंने भारत में शुरू किया TAX

Click Here