इंसान जितना बड़ा ये पक्षी खा जाता है पूरा मगरमच्छ
Story created by Renu Chouhan
30/07/2024 इस पक्षी का नाम है शूबिल, ये अफ्रीका में पाया जाता है. इसकी हाइट 5 फीट जितनी होती है, यानी एक इंसान जितना बड़ा और ये उड़ भी सकता है.
Image Credit:Unsplash
शूबिल को व्हेल-हेडेड स्टॉर्क भी कहते हैं, क्योंकि ये दुनिया का तीसरा ऐसा जिंदा पक्षी है जिसकी चोंच बहुत बड़ी है.
Image Credit:Unsplash
इसी खासियत की वजह से ये दुनिया के अद्भुत पक्षियों की गिनती में आता है.
Image Credit:Unsplash
लंबी चोंच के अलावा इसके पैर भी बहुत ही लंबे होते हैं, जिससे ये अपने शिकार को फटाफट दौड़कर दबोच लेता है.
Image Credit:Unsplash
इसी वजह से मछली, सांप, ईल या फिर मगरमच्छ का बच्चा एक बार में पूरा खा लेता है.
Image Credit:Unsplash
शूबिल की खासियत है कि वो घंटों बिना पलक झपकाए अपने शिकार का इंतज़ार कर सकता है, इसी वजह से पानी में मौजूद कोई भी जानवर इससे बच नहीं पाता.
Image Credit:Pixabay
मादा शूबिल एक बार में 2 से 3 अंडे दे सकती है, ये बच्चे अंडों से निकलने में लगभग 30 दिनों का समय लगाते हैं.
Image Credit:Pixabay
शूबिल बहुत ही कम आवाज़ निकालता है, ये एक साइलेंट पक्षी है जो घंटों आंखें खुली रख देख सकता है.
Image Credit:Pixabay
एक सर्वे के मुताबिक अब दुनिया में सिर्फ 3 से 5 हज़ार के बीच की शूबिल बचे हुए हैं.
Image Credit:Pixabay
और देखें
21 जून को सबसे बड़ा दिन क्यों होता है?
जानवरों की पूंछ क्यों होती है?
21वीं सदी का सबसे लंबा सूर्यग्रहण
दिल्ली ZOO में दिखा ये सफेट टाइगर क्यों है बहुत खास?
Click Here