जानवरों की पूंछ क्यों होती है?

Story created by Renu Chouhan

1/07/2024


कभी आपने सोचा है कि जानवरों या पक्षियों की पूंछ क्यों होती है?

Image credit: unsplash

गली में घूमने वाले कुत्ते हो या आसमान में उड़ने वाले पक्षी, या फिर पानी में तैरने वाले जंतु, ऐसा कोई जानवर नहीं जिसकी पूंछ न हो.

Image credit: unsplash

तो चलिए बताते हैं कि आखिर इन सभी जीव-जंतुओं की पूंछ क्यों होती है.

Image credit: unsplash

सबसे पहले ये समझिए कि हर जानवर की पूंछ का अलग इस्तेमाल होता है, सबकी पूंछ सिर्फ एक ही काम में नहीं करती है.

Image credit: unsplash

जानवरों में पूंछ का मक्सद उनकी जिंदगी को आसान बनाना होता है.

Image credit: unsplash

जैसे पक्षियों की पूंछ में पंख लगे होते हैं वो उन्हें उड़ने में मदद करती है.

Image credit: unsplash

मछली और पानी में रहने वाले जंतुओं की पूंछ उन्हें तैरने में मदद करती है.

Image credit: unsplash

कीड़े-मकौड़े की पूंछ उनके कई तरीकों से काम आती है जैसे जहर निकालने, डंक मारने, अंडे जमा करने और उन्हें उड़ने में मदद करना.

Image credit: unsplash

बंदरों और गिलहरी की पूंछ उन्हें एक जगह से दूसरी जगह कूदने या जाने में मदद करती है.

Image credit: unsplash

वहीं चार पैरों वाले बड़े जानवरों में पूंछ उनके शरीर का भार संभालने के लिए होती है.

Image credit: unsplash

और देखें

मुगल साम्राज्य की सबसे शक्तिशाली रानी, 16 साल संभाली गद्दी

दिल्ली में नहीं 2 हैं जामा मस्जिद, औरंगजेब की बेटी ने बनवाया इसे

वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद

भगवान जगन्नाथ 14 दिनों के लिए क्यों हो जाते हैं बीमार?

Click Here