दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा
Story created by Renu Chouhan
23/08/2024
हाल ही में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा एक खदान से निकला है.
Image Credit: Pixabay
ये हीरा 2,492 कैरेट का है, जो बोट्सवाना देश की राजधानी गैबोरोन के पास मौजूद खदान कारोव डायमंड माइन में मिला.
Image Credit: Pixabay
कारोव डायमंड माइन अपने वर्ल्ड क्लास डायमंड के लिए जानी जाती है, यहां से जो भी हीरा निकला है बहुत ही अच्छी क्वालिटी का होता है.
Image Credit: Pixabay
दुनिया के इस दूसरे सबसे बड़े हीरे की सही कीमत अभी कंपनी ने जारी नहीं की है.
Image Credit: PTI
लेकिन अंदाजन 2,492 कैरेट वाले इस हीरे की कीमत 3 बिलियन से भी ज्यादा की हो सकती है यानी 40 डॉलर मिलियन से अधिक.
Image Credit: Pixabay
बता दें, इससे पहले दुनिया का सबसे बड़ा हीरा 3,106 कैरेट का था.
Image Credit: Pixabay
ये हीरा साउथ अफ्रीका की खदान से साल 1905 में मिला था.
Image Credit: Unsplash
और अब 100 साल से ज्यादा समय बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा मिल गया है.
Image Credit: PTI
और देखें
चाणक्य ने बताया दिन में किसे सोना चाहिए और किसे नहीं
चाणक्य ने बताया किस शख्स के बिना कभी ट्रैवल नहीं करना चाहिए
चाणक्य नीति के मुताबिक ये लोग होते हैं आपके सच्चे 'शुभ चिंतक'
चाणक्य के मुताबिक ये है 'जहरीले' दोस्तों की पहचान, इनसे रिश्ता कभी न रखें
Click Here