चाणक्य ने बताया किस शख्स के बिना कभी ट्रैवल नहीं करना चाहिए


Story created by Renu Chouhan

17/08/2024

ट्रैवल करना किसे पसंद नहीं, सीज़न कोई भी घूमने वाला अपना प्लान बना ही लेता है.

Image Credit: Unsplash

ट्रैवल करना भी जरूरी है, इससे दूसरी जगहों की खूबसूरती के बारे में पता चलता है और नॉलेज भी बढ़ती है.

Image Credit: Unsplash

लेकिन चाणक्य नीति में आचार्य ने ट्रैवलर्स के लिए ही एक वाक्य लिखा है "असहाय: पथि न गच्छेत्".

Image Credit: Openart

इस वाक्य के जरिए चाणक्य ने कहा कि मनुष्य को किसी यात्रा में जाते समय आत्मरक्षा के साधन साथ में लेकर चलना चाहिए.

Image Credit: Unsplash

आगे उन्होंने कहा कि अपनी सहायता के लिए या तो अपने पास वैध शस्त्र रखने चाहिए या फिर अपने सहायकों के साथ यात्रा करनी चाहिए.


Image Credit: Unsplash

आसान भाषा में समझें तो चाणक्य ने कहा है कि सारथी के बिना यात्रा नहीं करनी चाहिए.

Image Credit: Unsplash

क्योंकि किसी दोस्त या परिवार या फिर सहायक के साथ यात्रा करने से सुरक्षा बनी रहती है और मनोरंजन भी.

Image Credit: Unsplash

इसके अलावा घूमना, खाना-पीना, नई जगह एक्सप्लोर करने का अलग ही आनंद होता है.

Image Credit: Unsplash

और देखें

चाणक्य नीति : जो व्यक्ति ये 3 चीज़े बचाएगा, वही बुद्धिमान कहलाएगा

चाणक्य ने बताया असली दोस्त वही जो आपके इस वक्त में दे साथ

चाणक्य नीति के मुताबिक ये लोग होते हैं आपके सच्चे 'शुभ चिंतक'

इस 1 तरीके से अपने दुश्मन को हरा सकते हैं आप

Click Here