सावन का पहला सोमवार, देशभर में मनाया धूमधाम से
Story created by Renu Chouhan
22/07/2024
22 जुलाई को सावन का पहला सोमवार पूरे भारतवर्ष में धूमधाम से मनाया गया.
Image Credit: PTI
इस दिन लाखों भक्त मंदिरों में भगवान शिव के दर्शन करने पहुंचे.
Image Credit: PTI
पूरे भारतवर्ष में मौजूद हर शिव मंदिर में आज भक्तों का जमावड़ा देखा गया.
Image Credit: PTI
इस दिन लोग मंदिर में शिवलिंग को जल चढ़ाने जाते हैं.
Image Credit: PTI
इसी के साथ सावन के महीने में शिव भक्त कांवड़ यात्रा पर भी निकलते हैं, व्रत रखते हैं और शिवलिंग का अभिषेक करते हैं.
Image Credit: PTI
सावन महीने के श्रावण माह भी कहा जाता है, और इस महीने की जाने वाली शिव पूजा का भी बहुत महत्व है.
Image Credit: PTI
सावन के पहले सोमवार को भक्त बनारस के घाट यानी गंगा नदी में डुबकी लगाने भी पहुंचे.
Image Credit: PTI
वाराणसी के ही श्री गौरी केदारेश्वर मंदिर में भक्त जलाभिषेक करने भारी मात्रा में पहुंचे.
Image Credit: PTI
भक्त कितनी भारी मात्रा में श्री गौरी केदारेश्व मंदिर पहुंचे, तस्वीर में आप देख सकते हैं.
Image Credit: PTI
बता दें, पौराणिक कथा के अनुसार भगवान शिव ने समुद्र मंथन के दौरान 'हलाहल' नामक विष ग्रहण कर लिया था.
Image Credit: PTI
इस विष का प्रभाव कम करने के लिए सावन महीने में ही देवताओं ने शिव जी के गले पर जल अर्पित किया था, जिससे ये विष शांत हो जाए.
Image Credit: PTI
इसीलिए हर भगवान शिव को जल चढ़ाने की खास परंपरा चली आ रही है.
Image Credit: PTI
और देखें
धरती से कितने किलोमीटर दूर है चांद?
भगवान जगन्नाथ 14 दिनों के लिए क्यों हो जाते हैं बीमार?
राम मंदिर और जगन्नाथ की नई तिजोरी, दोनों के लिए आखिर क्यों चुनी गई ये लकड़ी?
जगन्नाथ मंदिर के ऊपर क्यों नहीं उड़ते पक्षी और विमान?
Click Here