धरती से कितने किलोमीटर दूर है चांद?
Story created by Renu Chouhan
20/07/2024
20 जुलाई, ये वो दिन है जब चांद पर किसी इंसान ने पहला कदम रखा था.
Image Credit: Pixabay
जी हां, 20 जुलाई 1969 के दिन ही अमेरिका से नील आर्मस्ट्रांग ने चांद पर पहला कदम रखा और इतिहास बनाया.
Image Credit: Pixabay
वहीं, हम लोग भी रोज़ाना अपने घरों से या फिर खुले आसमान से चांद को निहारते रहते हैं.
Image Credit: Pixabay
और बार यही दिमाग में आता है कि आखिर ये चांद धरती से कितनी दूरी पर है.
Image Credit: Pixabay
यानी ये चांद जमीन से कितने किलोमीटर दूर है?
Image Credit: Pixabay
अगर आप भी यही सोचते हैं तो चलिए हम यहां बता देते हैं कि आखिर ये चांद धरती से कितनी दूरी पर मौजूद है.
Image Credit: Pixabay
तो चांद धरती से 2,38,855 मील दूरी पर स्थित है यानी चांद तक पहुंचने के लिए 30 पृथ्वी जितनी दूरी तय करनी होगी.
Image Credit: Pixabay
अगर किलोमीटर की बात करें तो धरती से 3 लाख 84 हज़ार 4 सौ किलोमीटर की दूरी पर चांद स्थित है.
Image Credit: Pixabay
हम सभी जानते हैं कि चांद हमेशा पृथ्वी से एक ही दूरी पर नहीं होता, वो घूमता रहता है.
Image Credit: Pixabay
इस हिसाब से भी उसकी दूरी में कुछ फर्क आ जाता है.
Image Credit: Pixabay
ऐसे में पृथ्वी से सबसे ज्यादा दूरी पर चांद 2,52,088 मील और सबसे पास 2,25,623 मील के बीच बना रहता है.
Image Credit: Pixabay
यानी 26 हज़ार 456 किलोमीटर की दूरी का फर्क बना रहता है.
Image Credit: Pixabay
और देखें
46 साल बाद खुला जगन्नाथ मंदिर का खज़ाना
भगवान जगन्नाथ 14 दिनों के लिए क्यों हो जाते हैं बीमार?
राम मंदिर और जगन्नाथ की नई तिजोरी, दोनों के लिए आखिर क्यों चुनी गई ये लकड़ी?
जगन्नाथ मंदिर के ऊपर क्यों नहीं उड़ते पक्षी और विमान?
Click Here