राम मंदिर और जगन्नाथ की नई तिजोरी, दोनों के लिए आखिर क्यों चुनी गई ये लकड़ी?
  Story created by Renu Chouhan
 15/07/2024                46 साल बाद जगन्नाथ पुरी का रत्न भंडार खोला गया है, इससे पहले साल 1978 में इस खजाने को खोला गया था.
  Image Credit: PTI
                सरकारी रिकॉर्ड को माने तो इस खजाने में 128 किलो सोना और 221 किलो चांदी के अलावा और भी बेशकीमती चीज़ें इसमें मौजूद हैं.
  Image Credit: Pixabay
                इस खजाने को भरने के लिए 15 सागौन लकड़ी के बड़े संदूक बनाए गए हैं, जिसमें हर संदूक में पीतल की कोटिंग की गई है.
  Image Credit: PTI
                हर संदूक का वज़न 2 क्विंटल है यानी 200 किलो और ये 3 फीट गहरा, 4.5 फीट लंबा और 2.5 फीट चौड़ा है. और इन्हें लाल और पीला पेंट किया गया है.
  Image Credit: PTI
                आपको बता दें कि इसी सागौन की लकड़ी को अयोध्या में बने राम मंदिर के दरवाज़ों को बनाने के लिए भी इस्तेमाल में लाया गया था.
  Image Credit: X/ShriRamTeerth
                जी हां, अयोध्या के राम मंदिर में लगे 42 दरवाज़ों में भी सागौन की लड़की का ही इस्तेमाल किया गया था. इन्हीं में से 14 दरवाज़ों पर सोने की परत चढ़ाई गई है.
  Image Credit: X/ShriRamTeerth
                चलिए आपको बताते हैं कि आखिर सागौन या सागवान की इस लकड़ी में ऐसा क्या खास होता है. 
  Image Credit: Unsplash
                सबसे पहले ये जानिए कि सबसे महंगी लकड़ियों में से एक होती है, जो 50 हज़ार से 1 लाख तक प्रति घन मीटर आती है.
  Image Credit: Unsplash
                सागौन की लकड़ी मंहगी होने का कारण है कि ये कभी खराब नहीं होती न ही इसमें कभी दीमक लगती है.
  Image Credit: Unsplash
                इस लकड़ी में कई औषधीय गुण भी होते हैं, क्योंकि इसमें ऐसा प्राकृतिक तेल पाया जाता है जिससे कई बीमारियों का इलाज किया जाता है.
  Image Credit: PTI
                इतना ही नहीं सागौन की लकड़ी किसी भी मौसम में खराब नहीं होती. इसी के साथ इसका रखरखाव भी काफी आसान होता है.
  Image Credit: PTI
                बता दें, जगन्नाथ मंदिर के खजाने के लिए भुवनेश्वर की सागौन लकड़ी का इस्तेमाल किया गया. वहीं, राम मंदिर में महाराष्ट्र की सागौन का इस्तेमाल किया गया है.
  Image Credit: PTI
            और देखें
  46 साल बाद खुला जगन्नाथ मंदिर का खज़ाना
  भगवान जगन्नाथ 14 दिनों के लिए क्यों हो जाते हैं बीमार?
  21वीं सदी का सबसे लंबा सूर्यग्रहण
  जगन्नाथ मंदिर के ऊपर क्यों नहीं उड़ते पक्षी और विमान?
          Click Here