ये हैं भारत की पहली महिला DG साधना सक्सेना नायर
Story created by Renu Chouhan
01/08/2024
लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर भारत की पहली महिला डीजी (मेडिकल सर्विसेज़, आर्मी) बन गई हैं.
Image Credit: X/PIB_India
1 अगस्त 2024 को उन्होंने दिल्ली के मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के हेड ऑफिस में अपना पद संभाला.
Image Credit: PTI
इससे पहले वह एयर मार्शल रैंक में पदोन्नत होकर DG हॉस्पिटल सर्विसेज़ (आर्म्ड फोर्स) का पद संभालने वाली भी पहली महिला थीं.
Image Credit: X/salute2soldier
इतना ही नहीं वो वेस्टर्न एयर कमांड एंड ट्रेनिंग कमांड (IAF) की पहली महिला प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर भी रह चुकी हैं.
Image Credit: X/salute2soldier
उन्हें राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवा मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है.
Image Credit: X/salute2soldier
बता दें, उनकी स्कूलिंग उत्तर प्रदेश, असम और चंडीगढ़ में मौजूद स्कूलों से हुई.
Image Credit: X/salute2soldier
फिर Lt. जनरल साधना सक्सेना ने आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज, पुणे से ग्रैजुएशन की.
Image Credit: mod.gov.in
इसके बाद उन्होंने दिसंबर 1985 में आर्मी मेडिकल कॉर्प्स जॉइन भी कर लिया.
Image Credit: pib.gov.in/
इसी के साथ अपनी पढ़ाई भी जारी रखी. बता दें, उनके परिवार के लगभग सभी लोग आर्म्ड फोर्स में ही अपनी सर्विस दे चुके हैं.
Image Credit: pib.gov.in/
Lt. जनरल साधना सक्सेना ने रिटायर्ड एयर मार्शल के पी नायर से शादी की.
Image Credit: pib.gov.in/
और देखें
चाणक्य नीति : जो व्यक्ति ये 3 चीज़े बचाएगा, वही बुद्धिमान कहलाएगा
चाणक्य ने बताया असली दोस्त वही जो आपके इस वक्त में दे साथ
चाणक्य नीति के मुताबिक ये लोग होते हैं आपके सच्चे 'शुभ चिंतक'
मनु भाकर: ओलिंपिक में मेडल जीतने वाली 'पिस्टल क्वीन' की कहानी
Click Here