बाघों को मारने की शौकीन थी ये रानी, शिकार की भनक लगते ही भूल जाती थी भूख प्यास
Story created by Renu Chouhan
09/09/2024 इतिहास में ऐसी बहुत ही कम रानियां रही हैं जिन्हें शिकार का शौक या फिर जो युद्ध भूमि में भी सफल रही हों.
Image Credit: Openart
लेकिन जो भी रानी दुश्मनों को खदेड़ने में सफल रही, उनकी वीर गाथाएं काफी प्रसिद्ध हुई हैं.
Image Credit: Openart
जैसे एक ये चंदेल राजा की बेटी और गढ़-कटंगा के राजा अमनदास (संग्रामशाह) की पत्नी दुर्गावती.
Image Credit: Openart
ये रानी अपनी वीरता और शिकार के लिए बहुत ही चर्चित थीं, लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही विधवा हो गईं.
Image Credit: Openart
इन्होंने अपने नाबालिक बेटे को गद्दी पर बिठाया और पूरे साहस के साथ राज्य को संभालती रहीं.
Image Credit: Openart
वह तीर कमान और बंदूक दोनों से ही बहुत अच्छा निशाना लगा लेती थीं, उन्हें शिकार का खूब शौक था.
Image Credit: Openart
एक समकालीन के अनुसार रानी दुर्गावती जब भी किसी बाघ के दिखाई देने की खबर सुन लेती थी तो तब तक जल ग्रहण नहीं करती थी, जब तक उसे मार न लेती थीं.
Image Credit: Openart
लेकिन इलाहाबाद के मुगल सूबेदार आसफ खान से वो युद्ध में हार गईं, वह अपनी 10 हज़ार सेना के साथ बुंदेलखंड की ओर बढ़ा.
Image Credit: Openart
लेकिन रानी के पास छोटी-सी सेना थी वह घायल हुई, खुद को हारा देख अपने पकड़े जाने के डर से स्वंय को ही खंजर से मार डाला.
Image Credit: Openart
और देखें
भारत के इस गांव में जूते-चप्पल पहनना है Ban
क्या आप भी TV साफ करते वक्त कर रहे हैं ये गलती
ये है दुनिया का सबसे बड़ा सुख
इस जानवर के सिर में होता है दिल
Click Here