क्या आप भी ऐसे साफ करते हैं TV?

Story created by Renu Chouhan

03/09/2024

हम सभी के घरों में टीवी है और वो धूल-मिट्ठी के कारण गंदी हो ही जाती है.

Image Credit: Unsplash

लेकिन कई घरों में टीवी को ऐसे ही साफ कर दिया जाता है जैसे कि घरों के दरवाजे.

Image Credit: Unsplash

क्योंकि इसके लिए तो न खास कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है और न ही कुछ बातों का ध्यान रखा जाता है.

Image Credit: Unsplash

इसी वजह से आपकी ये टीवी धूल-मिट्टी से ज्यादा सफाई के बाद गंदी दिखने लग जाती है.

Image Credit: Unsplash

लेकिन इसे साफ करने का एक सही तरीका होता है जिससे फॉलो कर टीवी की लाइफ और शाइन दोनों ही बचाई जा सकती हैं.

Image Credit: Unsplash

1. आप टीवी जब भी साफ करें वो ऑफ होनी चाहिए और उसका प्लग निकाल दें.

Image Credit: Unsplash

2. टीवी को माइक्रोफाइबर कपड़े से सर्कुलर मोशन में ही साफ करें, ऊपर-नीचे न करें.

Image Credit: Unsplash

3. टीवी की स्क्रीन पर डायरेक्ट स्प्रे न करें बल्कि इस लिक्विड को माइक्रो फाइबर कपड़े पर स्प्रे करके फिर टीवी साफ करें.

Image Credit: Unsplash

4. जहां टीवी पर गंदा निशान हो उसे रगड़े नहीं बल्कि जेंटली साफ करें, इससे स्क्रीन खराब होने से बच जाएगी.

Image Credit: Unsplash

5. आखिर में सूखे माइक्रो फाइबर कपड़े से टीवी को जरूर पोछें, इससे एक्स्ट्रा मॉइश्चर साफ हो जाता है. 

Image Credit: Unsplash

और देखें

किस तेल में बनता है स्वादिष्ट खाना?

वो कौन-सा जानवर जिसका खून सफेद होता है?

दुनिया में सबसे ज्यादा दिमाग किस जानवर में है?

इस जानवर के सिर में होता है दिल

Click Here