ये है दुनिया का सबसे बड़ा सुख

Story created by Renu Chouhan

2/09/2024

Image Credit: Pixabay

इस दुनिया में ऐसा कोई नहीं जो परेशान न हो जो दुखी न हो. हर किसी के पास परेशानी है दुख है.

Image Credit: Pixabay

कोई इसीलिए परेशान है कि उनके पास किसी चीज़ की कमी है तो कोई इसीलिए परेशान है कि जो है उसकी कद्र नहीं.

Image Credit: Pixabay

लेकिन हम सभी को खुश रहना चाहिए, क्योंकि खुशी सिर्फ हमें ही नहीं बल्कि हमारे आस-पास के माहौल को भी अच्छा रखती है.

Image Credit: Pixabay

ऐसा सिर्फ हम ही नहीं बल्कि चाणक्य ने अपनी नीति में कहा है.

Image Credit: Pixabay

चाणक्य नीति में एक श्लोक है 'शान्तितुल्यं तपो नास्ति न सन्तोषात्परं सुखम्। न तृष्णाया: परो व्याधिर्न च धर्मो दयापर:।।'.

Image Credit: Pixabay

इस श्लोक का मतलब है कि शांति से बढ़कर कोई तप नहीं, संतोष से बढ़कर कोई सुख नहीं. तृष्णा अथवा चाह से बढ़कर कोई रोग नहीं, दयालुता से बढ़कर कोई धर्म नहीं.


Image Credit: Pixabay

इसे और आसान भाषा में समझे तो शांत रहने के लिए व्यक्ति को अपनी कामनाओं और इंद्रियों पर नियंत्रण रखना होता है इसीलिए यह तप है.


Image Credit: Pixabay

जो व्यक्ति हर समय भागता-दौड़ता रहता है, और की कामना करता रहता है, उसे सुख नहीं मिल सकता.


Image Credit: Pixabay

मनुष्य की तृष्णा उस रोग की तरह है, जिसमें भूख कभी शांत नहीं होती. दया को आचार्य ने सर्वश्रेष्ठ धर्म माना है.


Image Credit: Pixabay

दया का अर्थ है संवेदना का विकास, इसमें अन्य का भाव समाप्त हो जाता है.

और देखें

पति-पत्नी के बीच 5 से 7 साल का अंतर क्यों? चाणक्य ने बताया जवाब

चाणक्य ने बताया किस शख्स के बिना कभी ट्रैवल नहीं करना चाहिए

चाणक्य नीति के मुताबिक ये लोग होते हैं आपके सच्चे 'शुभ चिंतक'

चाणक्य के मुताबिक ये है 'जहरीले' दोस्तों की पहचान, इनसे रिश्ता कभी न रखें

Click Here