Byline: Renu Chouhan

इस जानवर के सिर में होता है दिल

Image Credit: Pixabay

जी हां, एक ऐसा जीव इस धरती पर मौजूद है जिसके सिर में ही उसका दिल होता है.

Image Credit: Pixabay

और ये कोई बहुत अनोखा या विलुप्त प्रजाति का जीव नहीं बल्कि इसे कई लोग खाते भी हैं.

Image Credit: Pixabay

ये एक सी फूड है, जिसे महाराष्ट्र, गोवा या दक्षिण भारत में बड़े ही चाव से खाया जाता है.

Image Credit: Pixabay

और इस सी फूड का नाम है झींगा. इस जीव के सिर में सिर्फ दिल ही नहीं बल्कि सभी जरूरी अंग जैसे पेट और नर्व्स आदि सब कुछ मौजूद होता है.

Image Credit: Pixabay

इतना ही नहीं झींगे का दिल तीन हिस्सों में मौजूद होता है, बल्कि हम मनुष्यों का दिल सिर्फ दो भागों में मौजूद होता है.

Image Credit: Pixabay

इसके 10 पैर होते हैं और ये फ्रेश और खारे दोनों ही पानी में जिंदा रह सकता है.

Image Credit: Pixabay

झींगे में रीढ़ की हड्डी नहीं होती बल्कि उसके शरीर में एक्सोस्केलेटन होता है जिस वजह से वह अपनी शेप में रह पाता है.

Image Credit: Pixabay

इसीलिए जब इसे लोग खाते हैं तो सिर ही अलग कर देते हैं.

भारत के इस गांव में जूते-चप्पल पहनना है Ban

click here