Byline: Renu Chouhan
2/09/2024
भारत के इस गांव में जूते-चप्पल पहनना है Ban
Image credit: Unsplash
आजकल हम बाहर ही क्या अपने घरों में भी चप्पलों में रहते हैं.
Image credit: Unsplash
बाहर बारिश हो या फिर सर्दी-गर्मी, हम लोग अपने घरों के बाहर नंगे पैर नहीं निकलते.
Image credit: Unsplash
क्योंकि ऐसा न सिर्फ हम बाहर मौजूद गंदगी की वजह से करते हैं बल्कि ये हमारी सेहत के लिए भी अच्छा नहीं.
Image credit: Unsplash
लेकिन भारत में ही एक ऐसा गांव है जहां आज भी जूते-चप्पल पहनना गुनाह माना जाता है.
Image credit: Unsplash
यहां मौजूद सभी बच्चे, बड़े या फिर औरतें आदि कोई भी पैरों में कुछ नहीं पहनता.
Image credit: Unsplash
ऐसा नहीं है कि यहां कच्चे मकान हैं या सड़के कच्ची हैं, बल्कि यहां पक्के घर और सड़के हैं जिन पर नंगे पैर चलना आसान नहीं.
Image credit: Unsplash
और ये गांव है भारत के तमिलनाडु राज्य की राजधानी से 8 घंटे की दूरी पर मौजूद अंडमान गांव.
Image credit: Unsplash
यहां रहते वाले सभी लोग खेती करके अपना जीवन बिताते हैं, और हां अगर कोई बाहरी व्यक्ति इस गांव में आता है तो उसे भी जूते-चप्पल बाहर उतारने होते हैं.
Image credit: Unsplash
और इसकी वजह है मुथ्यालम्मा देवी. यहां रहने वाले लोगों का मानना है कि इस गांव की रक्षा यही देवी करती हैं.
Image credit: Unsplash
इन्हीं के सम्मान में यहां लोग जूते-चप्पल नहीं पहनते. जैसे लोग मंदिर में नंगे पैर जाते हैं, वैसे ही ये गांव उनके लिए मंदिर है.
Image credit: Unsplash
लेकिन यहां के लोग जूते-चप्पल अपनी मर्जी से नहीं पहनते, इस गांव में बुजुर्ग या बीमार व्यक्ति जूते-चप्पल पहन सकते हैं.
और देखें
इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय
क्यों आपको दूध और केला एक साथ नहीं खाना चाहिए
हार्ट अटैक से बचने का नैचुरल इलाज है ये 1 मिर्च
नारियल में पानी है या मलाई, इन 5 Trciks से करें पता
Click Here