बिना इंटरनेट YouTube पर देखें वीडियोज़, जान लें ये सेटिंग

Story created by Renu Chouhan

20/2/2025

आज भी हर जगह इंटरनेट नहीं है, और जहां है वहां मोबाइल का डेटा खास काम नहीं आता.

Image Credit: Unsplash

इसी वजह से YouTube देखने का मज़ा किरकिरा हो जाता है, क्योंकि ये नेट है कि चलता ही नहीं.

Image Credit: Unsplash

इसीलिए आज आपको एक ऐसी सेटिंग बता रहे हैं जिसकी मदद से आपका अब बिना इंटरनेट भी वीडियोज़ देख पाएंगे.

Image Credit: Unsplash

जी हां, आपको अपने YouTube पर जाकर एक सेटिंग को ऑन करना है और फिर बिना इंटरनेट लीजिए वीडियोज़ का आनंद.

Image Credit: Unsplash

इसके लिए सबसे पहले YouTube खोलें, उसके बाद जो भी वीडियो आपको देखनी है उसे खोलें.

Image Credit: Unsplash

वीडियो के टाइटल के पास मौजूद तीन डॉट पर क्लिक करें.

Image Credit: Renu Chouhan

इसमें आपको ऑप्शन दिखेगा 'डॉउनलोड वीडियो' का उस पर क्लिक करें.

Image Credit: Renu Chouhan

थोड़ी देर में आपकी ये वीडियो डाउनलोड हो जाएगी और आपको आपके पेज़ पर दिख रहे 'Downloads' में दिख जाएंगी.

Image Credit: Renu Chouhan

यानी आपको जो भी वीडियोज़ बाद में देखनी हो, उसे पहले ही वाई-फाई या मोबाइल डेटा से डाउनलोड कर लें.

Image Credit: Unsplash

और देखें

हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन-सा है?

दाल से बनने वाली 8 प्रोटीन से भरपूर डिशेज

दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी, एक डंक रोक सकती है दिल की धड़कनें

'वो कौन-सी चीज़ जो जीवन में कभी दोबारा नहीं मिल सकती'

Click Here