मुगल का 'चालू' सूबेदार, जो लूटता था सोना-चांदी लेकिन दरबार भेजता था सस्ता सामान
                            
            
                            
                            
            
                            Story created by Renu Chouhan
                            
            
                            10/09/2024
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            यूं घपला करना या फिर भष्ट्राचार करना आजकल का ही ट्रेंड नहीं ये लालच तो मुगलों के समय से चलता आ रहा है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Openart
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            इतिहास में ऐसा ही एक किस्सा है इलाहाबाद के सूबेदार आसफ खान का, जो रानी दुर्गावती के 'गढ़-कटंगा' पर कब्जा जमाने आगे बढ़ा.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Openart
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            रानी पहले ही अपने पति को खो चुकी थीं और उन्होंने गद्दी पर अपने नाबालिक बेटे को बिठाया, लेकिन वह बहादुर थी, साहसी थी.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Openart
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            रानी दुर्गावती की सुंदरता और दौलत सुन इलाहाबाद का मुगल सूबेदार आसफ खान अपनी 10 हज़ार सेना के साथ बुंदेलखंड की ओर बढ़ा.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Openart
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            लेकिन रानी के पास सेना कम थी और आसफ से युद्ध के दौरान घायल भी हो चुकी थी, इसी के साथ वो आसफ खान के गंदे इरादे भी जानती थी.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Openart
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            इसीलिए रानी दुर्गावती ने खुद को अपना ही खंजर मार डाला और ऐसे आसफ ने रानी की राजधानी चौरागढ़ पर अपना अधिकार जमा लिया.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Openart
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            इस जीत के बाद आसफ को इतना सोना-चांदी, जेवरात और बहुत सी मूल्यवान वस्तुएं मिली जिनका हिसाब लगाना असंभव था.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Openart
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            लेकिन आसफ खान ने यहां चालाकी दिखाई और जीत के सामान में से सिर्फ 200 हाथी और रानी की छोटी बहन कमला देवी को दरबार अकबर के पास भेज दिए.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Openart
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            बाकि बचा सारा सोना-चांदी जैसी मूल्यवान सामान अपने कब्जे में कर लिया, लेकिन वो अकबर से बच नहीं पाया.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Openart
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            अकबर ने आसफ खान को ऐसा मजबूर किया कि उसे सारा गैरकानूनी माल लौटाना पड़ा.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Openart
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            अकबर ने भी मालवा राज्य को घेरने के लिए दस किले अपने पास रखे और गढ़-कटंगा रानी दुर्गावती के देवर को लौटा दिया.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Openart
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            बाघों को मारने की शौकीन थी ये रानी, शिकार की भनक लगते ही भूल जाती थी भूख प्यास
                            
            
                            
                            
            
                            गुस्से में अकबर दुश्मनों को देता था ऐसी खौफनाक सज़ा
                            
            
                            
                            
            
                            इतिहास की वो खूबसूरत रानी जिसने मुगलों के हरम में जाने के बजाय मौत को लगाया गले
                            
            
                            
                            
            
                            4 सालों तक जिसने संभाला मुगल साम्राज्य उसी को अकबर ने बड़ी चालाकी से फेंका बाहर, उसकी पत्नी से भी रचाई शादी
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         Click Here