Byline Renu Chouhan

2/09/2024

4 सालों तक जिसने संभाला मुगल साम्राज्य उसी को अकबर ने बड़ी चालाकी से फेंका बाहर, उसकी पत्नी से भी रचाई शादी

Image credit: Openart

अकबर काफी छोटा था जब उनके पिता हुमायूं की मुत्यु हो गई थी, ऐसे में अकबर के चाचा कामरान और बैरम खान ने उसे पाला पोसा. बैरम खान हुमायूं का बहुत प्रिय अधिकारी था, इसी ने अकबर के तख्त सभांलने तक मुगल सेना का नेतृत्व किया.

Image credit: Openart

यानी बैरम खान ने लगभग चार सालों तक मुगल साम्राज्य की बागडोर संभाली, इस दौरान उसने अमीरों पर पूरा नियंत्रण रखा.

Image credit: Openart

मुगल साम्राज्य का भी विस्तार किया, इस दौरान काबुल से जौनपुर और अजमेर तक मुगलों का राज था. लेकिन इस विस्तार के साथ उससे मुगल साम्राज्य के ही खास शक्तिशाली व्यक्ति नाराज़ थे, वजह थी पक्षपात.

Image credit: Openart

क्योंकि बैरम खान एक शिया मुसलमान था, इसीलिए वह सुन्नी मुसलमानों को उच्च पदों पर नियुक्त नहीं करता था.

Image credit: Openart

इसी वजह से यह कलह अकबर के कानों तक पहुंची, वह भी बड़ा हो चुका था और समझता था कि अंदर ही अदंर शिया-सु्न्नी जैसे मामलों पर कहल बढ़ती जा रही है.

Image credit: Openart

इसीलिए उसने महसूस किया कि अब साम्राज्य की बागडोर खुद संभालनी होगी, इसीलिए बैरम खान को सामने से न कहकर शिकार के बहाने आगरा से दिल्ली पहुंचा.

Image credit: Openart

वहां से अकबर ने फरमान जारी किया कि बैरम खान को उसके पद से हटाया जा रहा है और सभी अमीर उसकी अधीनता स्वीकार करें.

Image credit: Openart

बैरम खान भी समझ गया कि अकबर ने अब सारी शक्ति अपने हाथों में ले ली है, लेकिन उसे इस बात को स्वीकारने में 6 माह तक समय लगा. कई अंदरुनी विद्रोह भी हुए.

Image credit: Openart

और आखिरकार वह समर्पण करने पर मजबूर हो गया और अकबर ने उसे दरबार में सेवा करने या मक्का जाने का विकल्प दिया.

Image credit: Openart

ऐसे में बैरम खान ने मक्का जाने का फैसला किया. लेकिन अहमदाबाद के पाटन में एक अफगान ने उसे मार डाला.

Image credit: Openart

बैरम की युवा पत्नी और उसके छोटे बच्चे को अकबर के पास आगरा लाया गया, वहां अकबर ने उससे विवाह किया और उसके बच्चे को पाला.

Image credit: Openart

आगे चलकर यही बच्चा अब्दुर्रहीम खान-ए-खाना के नाम से मशहूर हुआ और उसने सम्राज्य में कई महत्वपूर्ण असैनिक और सैनिक पदों पर काम किया.

और देखें

भारत के इस गांव में जूते-चप्पल पहनना है Ban

भारत का ये शहर इटली के वेनिस से भी है खूबसूरत

क्यों आपको दूध और केला एक साथ नहीं खाना चाहिए

नारियल में पानी है या मलाई, इन 5 Trciks से करें पता

Click Here