Byline Renu Chouhan

4/09/2024

गुस्से में अकबर दुश्मनों को देता था ऐसी खौफनाक सज़ा

Image credit: Openart

मुगल साम्राज्य में अकबर एक ऐसा शासक था, जिसे अंतरिम युद्ध भारी मात्रा में झेलना पड़ा.

Image credit: Openart

क्योंकि मुगल सत्ता अकबर के हाथ सीधा उसके पिता हुमायूं से नहीं आई बल्कि बैरम खान से मिली, जो कि एक मुगलों का करीबी वजीर था.

Image credit: Openart

लेकिन शिया सुन्नी मुस्लिम पक्षपात के चलते अकबर ने उसे पद से बर्खास्त कर दिया था. इसी दौरान अमीरों के गुट भी बनें.

Image credit: Openart

इस ग्रुप में एक अकबर की धाय (दाई) माहम अनगा और उसके संबंधी भी थे, वो एक 'दमदार वकील' मानी जाती थी.

Image credit: Openart

लेकिन कुछ खास कर नहीं पाई और इस राजनीति से अलग हो गई, माहम के साथ उसका एक बेटा भी था.

Image credit: Openart

जिसका नाम था अधम खान, जो कि एक बेसब्र नौजवान था, अकबर ने उसे मुहीम की कमान सौंपी और मालवा भेज दिया.

Image credit: Openart

अधम ने अकबर के इस मौके का गलत फायदा उठाया और वो वहां स्वतंत्र व्यवहार करने लगा. उसने अकबर से वजीर पद की मांग की.

Image credit: Openart

लेकिन अकबर ने इसके बागी व्यवहार को देख इसकी बात नहीं मानी, ऐसे में गुस्साए अधम ने कार्यकारी वजीर को चाकू मार दिया.

Image credit: Openart

अकबर आग बबूला हो गया और उसने अधम खान को किले के छज्जे से फिंकवा दिया, ये बात 1561 की है. और ऐसे अधम खान की मृत्यु हो गई.

Image credit: Openart

यानी जैसा फिल्मों में या मुगलों के बारे में बताया जाता है कि वो लोगों को किले से फेंक कर मार दिया करते थे, ये बात अधम खान के साथ होने पर साबित हुई.

और देखें

भारत के इस गांव में जूते-चप्पल पहनना है Ban

भारत का ये शहर इटली के वेनिस से भी है खूबसूरत

क्यों आपको दूध और केला एक साथ नहीं खाना चाहिए

नारियल में पानी है या मलाई, इन 5 Trciks से करें पता

Click Here