46 साल बाद खुला जगन्नाथ मंदिर का खज़ाना

Story created by Renu Chouhan

15/07/2024

46 साल बाद ओडिशा के पुरी में स्थित 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर का भंडार खोला गया है.

Image Credit: PTI

मंदिर के इस खज़ाने में आभूषण और कई बेशकीमती सामान मौजूद हैं.

Image Credit: PTI

ये रत्न भंडार इतना है कि इन्हें भरने के लिए 15 बड़े सागवान लकड़ी के संदूक बनवाए गए हैं.

Image Credit: PTI

इससे पहले ये खज़ाना 1978 में खोला गया था, और अब 46 साल बाद इसे फिर खोला गया है.

Image Credit: PTI

बता दें, मंदिर में आभूषणों और मूल्यवान वस्तुओं की सूची बनाने और भंडार गृह की मरम्मत कराने के लिए इसे खोला गया है.

Image Credit: PTI

फिलहाल 15 संदूकों के जरिए ये खज़ाना एक अस्थाई स्ट्रॉन्ग रूम में ट्रांसफर किया जा रहा है.

Image Credit: PTI

इस खजाने को खोलते समय वहां 11 लोग मौजूद रहे.

Image Credit: PTI

इन 11 लोगों में उड़ीसा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश विश्वनाथ रथ, श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाधी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षक डीबी गड़नायक और पुरी के राजा 'गजपति महाराजा' के एक प्रतिनिधि शामिल थे.

Image Credit: PTI

इन सभी लोगों के अलावा मंदिर में चार सेवक भी थे जिन्होंने अनुष्ठानों का ध्यान रखा. इन सभी को लगभग लगभग 4 घंटों का समय लगा.

Image Credit: PTI

बता दें, ये काम पुलिस प्रशासन की पूरी निगरानी में होता है और हर एक कार्य की वीडियोग्राफी की जाती है.

Image Credit: PTI

और देखें

21 जून को सबसे बड़ा दिन क्यों होता है?

भगवान जगन्नाथ 14 दिनों के लिए क्यों हो जाते हैं बीमार?

21वीं सदी का सबसे लंबा सूर्यग्रहण

जगन्नाथ मंदिर के ऊपर क्यों नहीं उड़ते पक्षी और विमान?

Click Here