जानकी मैया बनीं दुल्हन, भगवान जगन्नाथ ने डाली उनके गले में वरमाला

Story created by Renu Chouhan

18/07/2024

अलवर में भगवान जगन्नाथ और जानकी मैया का विवाह समारोह हुआ, इस दौरान वरमाला महोत्सव देखने को मिला.

Image Credit: NDTV

इस महोत्सव में बड़ी मात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा, यहां वैदिक मंत्रों के साथ पानी ग्रहण संस्कार भी कराया गया.

Image Credit: NDTV

यहां मौजूद पुराना कटला स्थित जगन्नाथ मंदिर से बैंड बाजे के साथ जानकी मैया की सवारी रवाना हुई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी कलश लेकर चलीं.

Image Credit: NDTV

वरमाला महोत्सव के बाद पूरे विधि-विधान से उनके फेरे कराए गए. इस दौरान भक्तों ने ढेरों फूल बरसाए.

Image Credit: NDTV

बता दें जगन्नाथ भगवान और जानकी मैया की शादी के लिए जयपुर और वृंदावन सहित 15 विशेष स्थानों से वरमाला बनवाई गई.

Image Credit: NDTV

इनमें से एक वरमाला चांदी की भी थी, जिसे खास इस महोत्सव के लिए बनवाया गया था.

Image Credit: NDTV

इतना ही नहीं जिस पुराना कटला स्थित जगन्नाथ मंदिर में ये महोत्सव होता है वो लगभग 269 वर्ष पुराना मंदिर है.

Image Credit: NDTV

वहां से लगभग 6 किलोमीटर दूर रूपबास तक जानकी मैया के मंदिर तक बारात पहुंचती है और ये वरमाला संपन्न की जाती है.

Image Credit: NDTV

यहां भी पुरी की ही तरह भगवान जगन्नाथ को बड़े रथ पर बैठाकर ले जाया जाता है और अनेक झाकियां निकलती हैं.

Image Credit: NDTV

ये वरमाला महोत्सव इस जगह हर साल होता है, और लोग इसे धूमधाम से मनाते हैं.

Image Credit: NDTV

और देखें

46 साल बाद खुला जगन्नाथ मंदिर का खज़ाना

भगवान जगन्नाथ 14 दिनों के लिए क्यों हो जाते हैं बीमार?

राम मंदिर और जगन्नाथ की नई तिजोरी, दोनों के लिए आखिर क्यों चुनी गई ये लकड़ी?

जगन्नाथ मंदिर के ऊपर क्यों नहीं उड़ते पक्षी और विमान?

Click Here