भारत का 1 रुपया इस देश में बन जाता है 500 का नोट

Story created by Renu Chouhan

19/12/2024

अगर आपको लग रहा हो कि भारत के बाहर सभी देश बहुत महंगे और इंडियन करेंसी सबसे पीछे है तो आप गलत हैं.

Image Credit: Unsplash

क्योंकि आज आपको ऐसे 7 देश बता रहा हैं जहां भारतीय रुपये राजा है यानी वहां भारतीय नोट की वैल्यू बहुत ज्यादा है.

Image Credit: Unsplash

1. ईरान - इस देश में भारत के 100 रुपये 50 हज़ार रियाल बन जाते हैं. यानी भारत का 1 रुपये की वैल्यू ईरान में लगभग 500 रियाल है.

Image Credit: Unsplash

2. वियतनाम - इस देश की करेंसी को कहते हैं डोंग. भारत और वियतनाम दोनों ही एशियन देश हैं, लेकिन करेंसी अलग. भारत का 1 रुपया यहां बन जाता है लगभग 300 डोंग.

Image Credit: Unsplash

3. इंडोनेशिया - आपको जानकर हैरानी होगी कि इस देश की करेंसी को भी रूपिया कहा जाता है, बस लिखने में फर्क है. यहां भारत का 1 रुपया बन जाता है 191 रूपिया.

Image Credit: Unsplash

4. श्रीलंका - भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में भी करेंसी को रुपया ही कहा जाता है. यहां भारत का 1 रुपया बन जाता है 3.44 रुपया.

Image Credit: Unsplash

5. पाकिस्तान - भारत के पड़ोसी देश में भी करेंसी को रुपया ही कहा जाता है. 1 भारतीय रुपये की पाकिस्तान में कीमत होती है 3.26 पैसे.

Image Credit: Unsplash

6. बांग्लादेश - इस पड़ोसी देश की करेंसी भी भारत से कमज़ोर है. भारत का 1 रुपया बांग्लादेश में बन जाता है 1.40 टका.

Image Credit: Unsplash

7. नेपाल - अपनी करेंसी को रुपया कहने वाला एक और देश. यहां भारत का 1 रुपया बन जाता है लगभग 2 नेपाली रुपया.

Image Credit: Unsplash

और देखें

हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन-सा है?

दाल से बनने वाली 8 प्रोटीन से भरपूर डिशेज

दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी, एक डंक रोक सकती है दिल की धड़कनें

'वो कौन-सी चीज़ जो जीवन में कभी दोबारा नहीं मिल सकती'

Click Here